रवींद्र जडेजा ने लॉकडाउन तोड़ने वालों को मजेदार पोस्ट शेयर कर चेताया, 'बाहर बिंदास घूमते हो, रन आउट का है खतरा'

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कोरोना संकट के दौरान लॉकडाउन का पालन न करने वालों को एक मजेदार पोस्ट के जरिए चेताया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 29, 2020 9:50 AM

Open in App
ठळक मुद्देरवींद्र जडेजा ने लोगों को दी कोरोना संकट से बचने के लिए घर पर रहने की सलाहजडेजा ने लोगों से लॉकडाउन के निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील की

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कोरोना वायरस महामारी के खतरे को देखते हुए लोगों को घरों में रहने के महत्व को समझाने के लिए सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट शेयर की है। 

इस घातक वायरस की वजह से दुनिया भर की गतिविधियां ठप हैं और आईपीएल 2020 से लेकर टोक्यो ओलंपिक 2020 समेत सभी खेल आयोजन स्थगित हो चुके हैं। भारत में इस घातक महामारी से निपटने के लिए 25 मार्च से ही लॉकडाउन घोषित है जो 3 मई तक जारी रहेगा।

जडेजा ने मजेदार अंदाज में दी लोगों को घर पर ही रहने की सलाह

रवींद्र जडेजा ने लोगों को लॉकडाउन के दिशानिर्देश ना तोड़ने की सलाह देते हुए सोशल मीडिया में एक मजेदार पोस्ट शेयर की। देश में लॉकडाउन के बावजूद कई जगहों से लोगों के सोशल डिस्टेंसिंग के पालन नहीं करने और बाहर घूमने की घटनाएं सामने आई हैं। 

ऐसे में जडेजा ने ऐसे लोगों के लिए संदेश जारी करते हुए आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह के रन आउट होने का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया और लिखा, 'बाहर बिंदास घूमते हो। मस्त में टाइम पास करते हो, जब आपको घर पर रहना चाहिए। फिर ये तो होना ही था।' घर पर रहें, रन आउट मत होना।' 

जडेजा ने ये वीडियो शेयर करते हुए देशवासियों से कोरोना संकट के दौरान घर पर रही रहने और रन आउट होने से बचने की सलाह दी।

स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ आईपीएल 2020 में खेलना था, लेकिन कोरोना की वजह से ये टी20 लीग अनिश्चिकाल के लिए स्थगित हो गई है।

टॅग्स :रवींंद्र जडेजाकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या