Ravichandran Ashwin Retirement: अनिल कुंबले 619 और रविचंद्रन अश्विन 537 विकेट?, अंतिम मैच में झटके एक शिकार!

Ravichandran Ashwin Retirement:भारत के प्रमुख स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एडिलेड में दूसरे टेस्ट में खेलने के बाद क्रिकेट को गुडबाय बोला। 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 18, 2024 12:37 IST2024-12-18T12:03:06+5:302024-12-18T12:37:04+5:30

Ravichandran Ashwin Retirement live Anil Kumble 619 and Ravichandran Ashwin 537 wickets 38 years old last match Ashwin took a wicket! | Ravichandran Ashwin Retirement: अनिल कुंबले 619 और रविचंद्रन अश्विन 537 विकेट?, अंतिम मैच में झटके एक शिकार!

photo-bcci

googleNewsNext
HighlightsRavichandran Ashwin Retirement: आर. अश्विन ने भारत के लिये अनिल कुंबले (619 विकेट) के बाद सर्वाधिक 537 विकेट लिये हैं।Ravichandran Ashwin Retirement: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने का ऐलान करके क्रिकेट जगत को चौका दिया।Ravichandran Ashwin Retirement: विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम में लंबी बातचीत करते देखा गया।

Ravichandran Ashwin Retirement: भारत के प्रमुख स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को ब्रिस्बेन में तीसरे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। सीरीज 1-1 से बराबर पर है। अश्विन ने एडिलेड में दूसरे टेस्ट में खेलने के बाद क्रिकेट को गुडबाय बोला। अनुभवी ऑफ स्पिनर को पांचवें दिन चाय के बाद बारिश ब्रेक के दौरान सीनियर बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम में लंबी बातचीत करते देखा गया, जिसके बाद उन्होंने भावनात्मक रूप से गले लगाया। अश्विन ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने का ऐलान करके क्रिकेट जगत को चौका दिया। अश्विन ने भारत के लिये अनिल कुंबले (619 विकेट) के बाद सर्वाधिक 537 विकेट लिये हैं।

  

वह क्लब क्रिकेट खेलते रहेंगे। अश्विन ने ब्रिसबेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘मैं आपका अधिक समय नहीं लूंगा। यह भारतीय टीम के क्रिकेटर के रूप में मेरा आखिरी दिन है।’ इसके बाद उन्होंने कोई सवाल लेने से इनकार कर दिया और घोषणा करके चले गए।

 

38 वर्ष के अश्विन ने एडीलेड में गुलाबी गेंद का टेस्ट खेलकर एक विकेट लिया था। रोहित ने अश्विन के जाने के बाद कहा ,‘वह अपने फैसले को लेकर काफी आश्वस्त है। हमें उसकी इच्छा का सम्मान करना चाहिये।’ संन्यास की घोषणा से पहले उन्हें ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ भावुक होते देखा गया। बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा ,‘अश्विन निपुणता, कौशल, प्रतिभा और नवीनता का पर्याय रहा है।’

Open in app