Ravichandran Ashwin IND vs ENG Live Score: 5 विकेट दूर, मुरलीधरन, वॉर्न, कुंबले और लियोन के बाद 500 विकेट लेने 5वें स्पिनर होंगे

Ravichandran Ashwin IND vs ENG Live Score: मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, अनिल कुंबले और नाथन लियोन के बाद 500 विकेट लेने 5वें स्पिनर होंगे।  

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 27, 2024 12:09 PM

Open in App
ठळक मुद्देअपनी झोली में 494 टेस्ट विकेटों के साथ अश्विन 500 विकेट से कुछ कदम दूर हैं।अश्विन ने खुद को आधुनिक युग के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। टीम इंडिया के आलराउंडर रविचंद्रन अश्विन अलग कारनामा करने जा रहे हैं।

Ravichandran Ashwin IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच हैदराबाद में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पहली पारी में जहां 436 रन बनाए, वहीं इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 246 और दूसरी पारी में एक विकेट पर 89 रन बना चुकी है। कई रिकॉर्ड टूट रहे हैं और कई बन रहे हैं। टीम इंडिया के आलराउंडर रविचंद्रन अश्विन अलग कारनामा करने जा रहे हैं। 96 टेस्ट खेल रहे  अश्विन ने कमाल किया है। अभी तक 495 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, अनिल कुंबले और नाथन लियोन के बाद 500 विकेट लेने 5वें स्पिनर होंगे। अश्विन ने खुद को आधुनिक युग के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। अपनी झोली में 494 टेस्ट विकेटों के साथ अश्विन 500 विकेट से कुछ कदम दूर हैं।

टेस्ट में अश्विन द्वारा सर्वाधिक बार आउट किए गए बल्लेबाज

12 बी स्टोक्स

11 डी वार्नर

9 कुक

8 टी लैथम/एस स्मिथ/के ब्रैथवेट।

टेस्ट क्रिकेट में 500 प्लस लेने वाले विकेट लेने वाले खिलाड़ीः

1- मुथैया मुरलीधरनः 800

2- शेन वॉर्नः 708

3- जेम्स एंडरसनः 690

4- अनिल कुंबलेः 619

5- स्टुअर्ट ब्रॉडः 604

6- ग्लेन मैक्ग्राः 563

7- कर्टनी वॉल्शः 519

8- नाथन लियोनः 501

9- रविचंद्रन अश्विनः 495

 अश्विन इतिहास रचने की कगार पर हैं। अनुभवी स्पिनर ने 96 मैच खेले हैं। हैदराबाद में पहले टेस्ट में 500वें टेस्ट विकेट के आंकड़े तक पहुंच सकते हैं। भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के पास भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का खिताब है। कुंबले ने अपने शानदार टेस्ट करियर का समापन 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेटों के साथ किया।

टॅग्स :रविचंद्रन अश्विनभारत vs इंग्लैंडइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डशेन वॉर्नमुथैया मुरलीधरनअनिल कुंबलेनाथन लायनटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या