पाकिस्तानी कोच मिस्बाह से 8 गुना ज्यादा सैलरी पाते हैं टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री, जानें दोनों की तनख्वाह

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच और चीफ सेलेक्टर मिस्बाह उल हक ने पहली बार अपनी सैलरी को लेकर बात की।

By सुमित राय | Updated: September 26, 2019 18:52 IST2019-09-26T18:52:33+5:302019-09-26T18:52:33+5:30

Ravi Shastri vs Misbah-ul-Haq salary: Pakistan head coach reveals contract details | पाकिस्तानी कोच मिस्बाह से 8 गुना ज्यादा सैलरी पाते हैं टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री, जानें दोनों की तनख्वाह

पाकिस्तानी कोच मिस्बाह से 8 गुना ज्यादा सैलरी पाते हैं टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री

Highlightsमिस्बाह उल हक को पाकिस्तान का हेड कोच और चीफ सिलेक्टर दोनों बनाया गया है। मिस्बाह उल हक टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री की सैलरी से करीब 8 गुना से ज्यादा पीछे हैं।

श्रीलंकाई टीम के पाकिस्तान दौरे से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच और चीफ सेलेक्टर मिस्बाह उल हक ने पहली बार अपनी सैलरी को लेकर बात की। हालांकि मिस्बाह ने अपनी सैलरी का खुलासा नहीं किया, लेकिन यह बताया कि उन्होंने पीसीबी से कहा था कि उन्हें उतना ही वेतन दिया जाए, जितना पूर्व कोच मिकी ऑर्थर को मिलता था।

वनडे सीरीज से पहले कोच ने मीडिया से बात की, जिस दौरान उनसे सैलरी और पीसीबी पर कई तीखे सवाल पूछे गए। एक पत्रकार ने पाकिस्तान के हेड कोच से पूछा- आपको हेड कोच और चीफ सिलेक्टर दोनों बनाया गया है। आपने क्या जादू किया। इस पर मिस्बाह ने हंसते हुए कहा- मैंने पीसीबी पर कोई जादू नहीं किया। एक अन्य रिपोर्टर ने मिस्बाह से उनकी सैलरी के बारे में पूछा। इस पर दाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा- मैंने तो बोर्ड से सिर्फ पूर्व कोच (मिकी ऑर्थर) के बराबर सैलरी मांगी थी।

मिस्बाह ने अपनी सैलरी का पूरा खुलासा नहीं किया, लेकिन जियो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मिस्बाह की सैलरी 28 लाख पाकिस्तानी रुपये (12.7 लाख भारतीय रुपये) प्रति महीने है, जो सालाना करीब 3.36 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (1.52 करोड़ भारतीय रुपये) होती है। इस लिहाज से वो टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री की सैलरी से करीब 8 गुना से ज्यादा पीछे हैं।

बता दें कि रवि शास्त्री को पिछले महीने दूसरी बार टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया था और नए अनुबंध के अनुसार उनकी सैलरी में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इससे उनका सलाना पैकेज करीब 10 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले कॉन्ट्रैक्ट में 8 करोड़ रुपये थे।

वहीं मिस्बाह उल हक को भी आईसीसी वर्ल्ड कप के बाद मिकी ऑर्थर की जगह पाकिस्तान टीम को कोच बनाया गया है। मिस्बाह कोच के अलावा चीफ सेलेक्टर की दोहरी भूमिका निभा रहे हैं, इसलिए उन्हें मिकी ऑर्थर से चार लाख रुपये ज्यादा सैलरी मिल रही है। ऑर्थर को 24 लाख पाकिस्तानी रुपये प्रतिमाह मिलते थे। मिस्बाह पर दोहरी जिम्मेदारी है। इसलिए उनका वेतन 4 लाख रुपए ज्यादा यानी 28 लाख रुपए महीने है।

Open in app