IND vs AUS: टीम इंडिया की जीत के बाद बीयर पीते दिखे कोच रवि शास्त्री, हुए जमकर ट्रोल, वीडियो वायरल

Ravi Shastri: मेलबर्न में टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद कोच रवि शास्त्री टीम की बस से उतरते समय हाथ में बीयर की बोलल लिए और सिप लगाते आए नजर

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 30, 2018 22:38 IST2018-12-30T22:33:12+5:302018-12-30T22:38:22+5:30

Ravi Shastri spotted drinking beer after India win against Australia in Melbourne test, Watch Video | IND vs AUS: टीम इंडिया की जीत के बाद बीयर पीते दिखे कोच रवि शास्त्री, हुए जमकर ट्रोल, वीडियो वायरल

टीम इंडिया की जीत के बाद बीयर पीते नजर आए रवि शास्त्री (Twitter)

टीम इंडिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है। टीम इंडिया की इस शानदार जीत के जश्न के दौरान
कोच रवि शास्त्री ने कुछ ऐसा किया कि अब इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। 

मेलबर्न में टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद कोच रवि शास्त्री सेलिब्रिटी के अंदाज में नजर आए और टीम की बस से बाहर उतरते समय हाथ में बीयर लिए पीते नजर आए। ये नजारा टीम इंडिया के होटल के बाहर तब दिखा, जब फैंस जीत के बाद होटल वापस लौटी टीम इंडिया का चीयर कर करने वहां पहुंचे थे। 


टीम की बस रुकने पर टीम का चीयर करने पहुंचे फैंस ने शास्त्री को हाथ में बीयर लेकर उतरते हुए सिप लगाते देखा, इसके बाद कप्तान कोहली समेत बाकी  खिलाड़ी उतरे और जश्न मनाने वाले फैंस का अभिवादन करते हुए होटल के अंदर चले गए। इस दौरान कोहली और पंड्या ने ढोल-नगाड़े की आवाज पर थिरकते भी दिखे।

लेकिन शास्त्री का बीयर पीने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद फैंस ने उनको जमकर ट्रोल कर दिया और कई लोगों ने उनके इस रवैये पर सवाल उठाए। शास्त्री इससे पहले भी कई अलग-अलग वजहों से ट्रोल हो चुके हैं।






भारत ने मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 261 रन पर समटेते हुए 137 रन से जोरदार जीत हासिल की। मैच में 8 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ मैच घोषित किया गया। सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

Open in app