रवि शास्त्री ने की पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की सराहना, कहा, 'आइए 'एक भारत' के रूप में आगे बढ़ें'

Ravi Shastri: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की सराहना करते हुए लोगों से देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए साथ आने की अपील की

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 13, 2020 14:34 IST2020-05-13T14:24:40+5:302020-05-13T14:34:24+5:30

Ravi Shastri Praises PM Narendra Modi Rs 20 lakh crore economic relief package | रवि शास्त्री ने की पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की सराहना, कहा, 'आइए 'एक भारत' के रूप में आगे बढ़ें'

पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की रवि शास्त्री ने की तारीफ (Lokmat Collage)

Highlightsटीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि पीएम मोदी देश की नब्ज पहचानते हैंगौतम गंभीर ने कहा कि 20 लाख करोड़ आत्मनिर्भर भारत के सपने को करेगा सच

राष्ट्र के नाम अपने और संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट की मार झेल रही भारतीय अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया। पीएम ने कहा कि देशवासियों को कोरोना के खिलाफ जंग के लिए आत्मनिर्भर बनना होगा।

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने पीएम के ऐलान और लोगों से कई गई अपील की जमकर तारीफ की। 

रवि शास्त्री ने की पीएम मोदी के संबोधन की तारीफ

शास्त्री ने पीएम के संबोधन के बाद ट्वीट किया, 'उतने ही शांत और मजबूत जैसे वे आते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की अंगुलियां नब्ज पर हैं-भारत को आत्मनिर्भर बनना होगा। नाखून जितना सख्त, आइए स्माट बनें। आपका पास एक नेतृत्व करने वाला नेता है। आइए 'एक भारत' के रूप में आगे बढ़ें'। #20lakhcrore #NarenderModi #Swadeshi #AatmanirbharBharat”'

क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर और टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी पीएम मोदी के आर्थिक पैकेज की तारीफ की। 

गंभीर ने लिखा, 'भारत आत्मनिर्भर बन सकता है! भारत आत्मनिर्भर बनेगा! हमारी अर्थव्यवस्था को सबसे बड़ा बढ़ावा देने के लिए @narendramodi जी को धन्यवाद! 20 लाख करोड़, भारत के जीडीपी का लगभग 10% #आत्मनिर्भरभारत बनाएगा।'

पीएम ने अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान करते हुए कहा कि इससे 'आत्मनिर्भर भारत' के अभियान की दिशा में नया प्रयास शुरू होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट ने हमें स्थानीय विनिर्माण, स्थानीय बाजार और स्थानीय आपूर्ति चेन का महत्व समझाया है।

Open in app