UAE पहुंचा रवि शास्त्री समेत भारतीय कोचिंग स्टाफ, ‘बायो बबल’ में रहेंगे

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक अंतिम कार्यक्रम बीसीसीआई को नहीं भेजा है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में हर प्रांत में पृथकवास के अलग नियम हैं...

By भाषा | Updated: October 26, 2020 19:39 IST

Open in App

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और उनका सहयोगी स्टाफ दो महीने के आस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के लिये दुबई पहुंच गया और ‘बायो बबल’ (जैव सुरक्षित बबल) में प्रवेश कर लिया है। शास्त्री, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर अपने अपने शहरों से रविवार को यहां पहुंच गए। 

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘‘मुख्य कोच और उनकी टीम कल यहां पहुंच गई। वे पृथकवास पर हैं और उनके तीन आरटी-पीसीआर टेस्ट हो चुके हैं। सहयोगी स्टाफ, चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी के लिये अलग से बायो बबल बनाया गया है।’’ 

समझा जाता है कि पुजारा और विहारी छह दिन का पृथकवास पूरा होने पर यहां आईसीसी अकादमी में अभ्यास करेंगे। श्रीलंका के थ्रोडाउन विशेषज्ञ नुवान और भारत के रघु इन दोनों टेस्ट विशेषज्ञों की अभ्यास में मदद करेंगे। 

विहारी हैदराबाद में श्रीधर के साथ नेट अभ्यास कर रहे थे जबकि पुजारा ने राजकोट में अपनी अकादमी में अभ्यास किया। भारत तीनों प्रारूपों में 30 सदस्यीय टीम और 20 सहयोगी स्टाफ को लेकर ऑस्ट्रेलिया जायेगा। 

सिडनी और कैनबरा में सीमित ओवरों की शृंखलायें होने की उम्मीद है जबकि चार टेस्ट ब्रिसबेन, एडीलेड, मेलबर्न और सिडनी में खेले जायेंगे। दिन रात का टेस्ट एडीलेड में होना है।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)रवि शास्त्रीहनुमा विहारीचेतेश्वर पुजारा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या