अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में बड़ा फेरबदल, 20 वर्षीय राशिद खान को बनाया गया तीनों फॉर्मेट में कप्तान

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने विश्व कप से एक महीने पहले असगर को हटाकर प्रत्येक प्रारूप के लिए अलग अलग कप्तान नियुक्त किया था। गुलबदीन नाइब को एकदिवसीय टीम, राशिद को तब टी20, जबकि रहमत शाह को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था। 

By भाषा | Published: July 12, 2019 7:35 PM

Open in App

विश्व कप में लचर प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान ने हर प्रारूप के लिए अलग कप्तान की नीति को आजमाए बिना ही खारिज करके शुक्रवार को लेग स्पिनर राशिद खान को तीनों प्रारूपों की कप्तानी सौंप दी और क्रिकेट महाकुंभ से ठीक पहले हटाए गए असगर अफगान को उप कप्तान नियुक्त किया। 

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने विश्व कप से एक महीने पहले असगर को हटाकर प्रत्येक प्रारूप के लिए अलग अलग कप्तान नियुक्त किया था। गुलबदीन नाइब को एकदिवसीय टीम, राशिद को तब टी20, जबकि रहमत शाह को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था। 

विश्व कप में अफगानिस्तान ने अपने सभी नौ मैच गंवाए तथा इस दौरान नाइब के कई फैसलों पर सवाल उठाए गए। इनमें पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया मैच भी शामिल है, जिसमें की उनकी टीम ने जीत के करीब पहुंचने के बावजूद मैच गंवाया। भारत के खिलाफ भी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था। एसीबी ने ट्वीट किया, ‘‘राशिद खान का सभी तीनों प्रारूपों में अफगानिस्तान का नया कप्तान नियुक्त किया गया है जबकि अशगर अफगान को उप कप्तान बनाया गया है।’’ 

20 वर्षीय राशिद और ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने विश्व कप से ठीक पहले असगर को हटाने पर नाराजगी जताई थी। राशिद ने अब तक दो टेस्ट, 68 वनडे और 38 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। राशिद के नाम पर वनडे में सबसे कम उम्र में कप्तानी करने का रिकॉर्ड है और टी20 अंतरराष्ट्रीय का रिकॉर्ड भी उनके नाम पर दर्ज हो सकता है। 

टेस्ट मैचों में सबसे कम उम्र में कप्तानी का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के तातेंदा ताइबू (20 साल 358 दिन) के नाम पर है जबकि राशिद अभी 20 साल 295 दिन के हैं। विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान ने मुख्य चयनकर्ता दौलत खान अहमदजई और सीईओ असादुल्लाह खान को बर्खास्त कर दिया था। एसीबी के पूर्व मीडिया मैनेजर लुतफुल्लाह स्टेनिकजई को नया सीईओ नियुक्त किया गया है।

टॅग्स :राशिद खानगुलबदीन नायबअफगानिस्तान क्रिकेट बोर्डअफगानिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या