वर्ल्ड कप 2019: डेल स्टेन ने टीमों को चेताया, 'रैंकिंग मायने नहीं रखती, दक्षिण अफ्रीका भी प्रबल दावेदार'

Dale Steyn: दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा है कि इंग्लैंड और वेल्स में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2019 में रैंकिंग ज्यादा मायने नहीं रखती है और दक्षिण अफ्रीकी टीम इसकी प्रबल दावेदार है

By भाषा | Published: April 18, 2019 04:32 PM2019-04-18T16:32:56+5:302019-04-18T16:32:56+5:30

Rankings wont mean anything at world cup 2019, says South Africa speed star Dale Steyn | वर्ल्ड कप 2019: डेल स्टेन ने टीमों को चेताया, 'रैंकिंग मायने नहीं रखती, दक्षिण अफ्रीका भी प्रबल दावेदार'

डेल स्टेन ने बताया दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार

googleNewsNext

कोलकाता, 18 अप्रैल:  शीर्ष रैंकिंग वाली इंग्लैंड और भारत की टीमें भले ही विश्व कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही हों लेकिन दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि विश्व कप में रैंकिंग मायने नहीं रखती। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के तेज गेंदबाज ने कहा, 'मुझे लगता है कि रैंकिंग के बारे में इतना सोचना नहीं चाहिये। 

इन दिनों रैंकिंग मायने नहीं रखती। मुझे तो पता भी नहीं कि वेस्टइंडीज की रैंकिंग क्या है और उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड को हराया। ऑस्ट्रेलिया हार रहा था और फिर जीतना शुरू कर दिया।' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हर टीम के पास विश्व कप जीतने का मौका है। इंग्लैंड की टीम इंग्लैंड में खेल रही है और वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है।'

उन्होंने कहा, 'जो टीम हालात के अनुकूल खुद को बेहतर ढाल ले, उसकी संभावना अधिक होगी।' अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे स्टेन ने कहा कि वे काफी अपेक्षाओं के साथ उतरेंगे। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि दक्षिण अफ्रीका ने ढाई साल में कोई वनडे सीरीज गंवाई है। आप विश्व कप में अपेक्षाओं के साथ जाते हैं। हम भी अपवाद नहीं है।'

Open in app