रणजी ट्रॉफी: दिल्ली के प्रदूषण का असर, मुंबई के बल्लेबाज को 'मास्क' लगाकर करनी पड़ी बैटिंग

Siddhesh Lad: दिल्ली के प्रदूषण की वजह से रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन रेलवे के खिलाफ मुंबई के सिद्धेश लाड को मास्क लगाकर बैटिंग के लिए उतरना पड़ा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 1, 2018 04:11 PM2018-11-01T16:11:06+5:302018-11-01T16:11:06+5:30

Ranji Trophy: Siddhesh Lad of Mumbai to bat with a mask due to Delhi pollution | रणजी ट्रॉफी: दिल्ली के प्रदूषण का असर, मुंबई के बल्लेबाज को 'मास्क' लगाकर करनी पड़ी बैटिंग

सिद्धेश लाड को मास्क लगाकर करनी पड़ी बैटिंग

googleNewsNext

नई दिल्ली, 01 नवंबर: दिल्ली के प्रदूषण का असर खेल के मैदान पर भी दिखने लगा है। इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के खिलाड़ियों द्वारा सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद गुरुवार से शुरू हुई रणजी ट्रॉफी 2018 के सीजन के पहले ही दिन इसका असर दिखा और दिल्ली के स्टेडियम में खेलने उतरे मुंबई के बल्लेबाज सिद्धेश लाड को मास्क लगाकर बैटिंग करनी पड़ी

गुरुवार को दिल्ली स्थित करनैल सिंह स्टेडियम में मुंबई और रेलवे के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2018 के पहले ही दिन मैच के दौरान खिलाड़ियों को प्रदूषण की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा। मुंबई के सिद्धेश लाड को तो बैटिंग के दौरान मास्क तक लगाना पड़ा। इस मैच में मुंबई की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग के उतरी है।

इतना ही नहीं दिल्ली पहुंचते ही मुंबई के गेंदबाज तुषार देशपाण्डेय की तबीयत बिगड़ गई थी और कोच विनायक सामंत के अनुसार दिल्ली पहुंचने के बाद से ही तुषार को उल्टियां हो रही थीं और वह सिरदर्द और बुखार की शिकायत कर रहे थे, हालांकि इन दिक्कतों के बावजूद भी तुषार रेलवे के खिलाफ खेलने उतरे। 

पिछले साल दिल्ली में प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति के कारण भारत और श्रीलंका के टेस्ट मैच में भी व्यवधान पड़ा था और खिलाड़ियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। यही नहीं बीसीसीआई को इस वजह से दिल्ली में होने वाले दो रणजी मैच भी रद्द करने पड़े थे। फीफा ने भी अंडर-17 वर्ल्ड कप के नॉकआउट दौर के मैच दिल्ली से हटा दिए थे।

Open in app