रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल: बंगाल ने कर्नाटक को 122 रन पर समेटा, ईशान पोरेल ने झटके 5 विकेट

Ranji Trophy Semifinals: पहली पारी में 312 रन बनाने के बाद बंगाल ने ईशान पोरेल की घातक गेंदबाजी की मदद से कर्नाटक को 122 पर समेटा

By भाषा | Published: March 1, 2020 09:37 PM2020-03-01T21:37:08+5:302020-03-01T21:37:08+5:30

Ranji Trophy Semifinals: Ishan Porel's Five-Wicket Haul Puts Bengal on driver's seat Against Karnataka | रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल: बंगाल ने कर्नाटक को 122 रन पर समेटा, ईशान पोरेल ने झटके 5 विकेट

ईशान पोरेल ने कर्नाटक के खिलाफ झटके 5 विकेट

googleNewsNext

कोलकाता: बंगाल ने ईशान पोरेल के पांच विकेट की बदौलत रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित कर्नाटक की टीम को पहली पारी में 122 रन पर समेटकर दूसरे दिन स्टंप तक चार विकेट पर 72 रन बना लिये। अनुस्तूप मजूमदार के नाबाद 149 रन की मदद से बंगाल ने पहली पारी में 312 रन बनाये जबकि एक समय टीम 67 रन पर छह विकेट गंवाकर जूझ रही थी।

इसके बाद 21 साल के पोरेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 39 रन देकर पांच विकेट हासिल किये जिससे बंगाल के गेंदबाजी आक्रमण ने मजबूत बल्लेबाजी क्रम वाली कर्नाटक टीम को 36.2 ओवर में महज 122 रन पर समेट दिया। यह कर्नाटक का इस सत्र का सबसे न्यूनतम स्कोर भी है। हाल में टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड के 5-0 के सफाये में ‘मैन आफ द सीरीज’ रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 67 गेंद का सामना करते हुए दो चौकों की मदद से 26 रन बनाये।

कर्नाटक के लिये स्पिनर कृष्णप्पा गौतम (31) शीर्ष स्कोरर रहे जिन्होंने अभिमन्यु मिथुन (24) के साथ आठवें विकेट के लिये 46 गेंद में 56 रन की साझेदारी निभायी। इससे कर्नाटक की टीम फालोआन से बच गयी लेकिन पहली पारी के हिसाब से 190 रन की बढ़त गंवा बैठी। दूसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे क्योंकि स्टंप तक बंगाल ने दूसरी पारी में 72 रन तक चार विकेट गंवा दिये थे। सुदीप चटर्जी 40 रन बनाकर डटे थे जबकि दूसरे छोर पर मजूमदार ने अभी एक ही रन बनाया था। बंगाल की कुल बढ़त 262 रन की हो गयी है।

सुबह बंगाल ने नौ विकेट पर 245 रन पर खेलना शुरू किया। मजूमदार 120 रन पर खेल रहे थे। उन्होंने और पोरेल ने अंतिम विकेट के लिये 45 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 79 गेंद में 54 रन जोड़े। 

Open in app