उमेश यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए झटके 7 विकेट, विदर्भ ने रणजी सेमीफाइनल में केरल को 106 पर समेटा

Umesh Yadav: उमेश यादव ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में 48 रन देकर 7 विकेट झटकते हुए केरल को 106 रन पर समेटने में अहम योगदान दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 24, 2019 12:47 PM2019-01-24T12:47:13+5:302019-01-24T12:55:37+5:30

Ranji Trophy Semi final: Umesh Yadav takes 7 wickets, as Vidarbha folds up Kerala on 106 | उमेश यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए झटके 7 विकेट, विदर्भ ने रणजी सेमीफाइनल में केरल को 106 पर समेटा

उमेश यादव ने रणजी सेमीफाइनल में केरल के खिलाफ झटके 7 विकेट

googleNewsNext

उमेश यादव की घातक गेंदबाजी की मदद से विदर्भ ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के पहले दिन केरल को 106 रन पर समेट दिया। उमेश यादव ने 12 ओवर में 48 रन देकर 7 विकेट झटके और केरल की बैटिंग को धराशायी कर दिया। उमेश के अलावा विदर्भ के लिए रजनीश गुरबानी ने भी 38 रन देकर 3 विकेट लिए। 

पहली बार रणजी सेमीफाइनल खेल रही केरल की टीम के लिए विष्णु विनोद ने सर्वाधिक 37 रन बनाए लेकिन बाकी के बल्लेबाजों की नाकामी की वजह से केरल की टीम महज 28.4 ओवर में 106 रन पर ढेर हो गई।  

उमेश यादव ने किया करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

टॉस जीतकर विदर्भ ने केरल को पहले बैटिंग के लिए बुलाया। लेकिन उमेश यादव की घातक गेंदबाजी के आगे उनकी एक नहीं चली। 48 रन देकर 7 विकेट लेते हुए उमेश यादव ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया, जबकि विदर्भ के किसी गेंदबाज का ये प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सातवां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

केरल की शुरुआत खराब रही और उमेश यादव और रजनीश गुरबानी ने मिलकर उनके बल्लेबाजों का एक-एक रन बनाना दूभर कर दिया। आलम ये था कि 40 रन तक केरल की आधी टीम पविलियन लौट गई थी जबकि महज 55 रन पर उसके 7 विकेट गिर गए। 

लेकिन इसके बाद विष्णु विनोद ने 50 गेंदों में दो छक्के और एक चौके की मदद से 37 रन की नाबाद पारी खेलते हुए केरल का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया। लेकिन फिर भी पूरी टीम 106 रन पर सिमट गई।

Open in app