चेतन बिष्ट के शतक से राजस्थान बड़े स्कोर की ओर, जानिए रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे सभी मैचों का हाल

चेतन बिष्ट की नाबाद 146 रन पारी से राजस्थान ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच में जम्मू कश्मीर के खिलाफ पहले दिन तीन विकेट पर 300 रन बना लिए।

By भाषा | Published: November 2, 2018 10:09 AM2018-11-02T10:09:17+5:302018-11-02T10:09:17+5:30

Ranji Trophy Scores and all Update | चेतन बिष्ट के शतक से राजस्थान बड़े स्कोर की ओर, जानिए रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे सभी मैचों का हाल

रणजी ट्रॉफी अपडेट

googleNewsNext

विकेटकीपर बल्लेबाज चेतन बिष्ट की नाबाद 146 रन पारी से राजस्थान ने जयपुर में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच में जम्मू कश्मीर के खिलाफ गुरुवार को पहले दिन तीन विकेट पर 300 रन बना लिए। 

चेतन ने 246 गेंद की नाबाद पारी में 22 चौके लगाये। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए अपने भाई रोबिन बिष्ट (39) के साथ 87 रन की साझेदारी की। कप्तान अशोक मेनारिया (नाबाद 45) ने भी चेतन के साथ चौथे विकेट के लिए नाबाद 86 रन की साझेदारी की। जम्मू कश्मीर के लिए तेज गेंदबाज उमर नजीर ने दो और परवेज रसूल ने एक विकेट लिया।

असम के खिलाफ झारखंड ने बनाए 266 रन

रांची में खेले जा रहे मैच में झारखंड ने नाजिम सिद्दिकी के 72 और उत्कर्ष सिंह के नाबाद 63 रन के बूते असम के खिलाफ पहले दिन स्टंप तक छह विकेट 266 रन बना लिए।

हरियाणा के खिलाफ मजबूत स्थिति में ओड़िशा

भुवनेश्वर में ग्रुप के तीसरे मैच में अनुराग सारंगी के 114 रन की पारी से ओड़िशा ने हरियाणा के खिलाफ के छह विकेट पर 232 रन बना लिए। हरियाणा के लिए मोहित शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 44 रन देकर दो विकेट लिए।

यूपी ने गोवा को 152 पर किया ऑल आउट

कानपुर में खेले जा रहे ग्रुप के चौथे मैच में शिवम मावी की शानदार गेंदबाजी से उत्तर प्रदेश ने गोवा को 152 रन ऑल आउट कर दिया। मावी ने 25 रन देकर चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। दिन का खेल खत्म होने तक उत्तर प्रदेश ने एक विकेट पर 153 रन बनाकर गोवा पर पहली पारी के आधार पर एक रन की बढ़त ले ली है। 

Open in app