Ranji Trophy: रजत भाटिया और रावत के शतक, सिक्किम के खिलाफ उत्तराखंड खराब शुरुआत से उबरा

Ranji Trophy: उत्तराखंड ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के पहले दिन सिक्किम के खिलाफ रजत भाटिया और सौरभ रावत के शतकों की बदौलत 290 रन बनाए

By भाषा | Published: November 20, 2018 06:50 PM2018-11-20T18:50:10+5:302018-11-20T18:50:10+5:30

Ranji Trophy: Rajat Bhatia, Saurabh Rawat scores centuries, Uttarakhand makes comeback vs Sikkim | Ranji Trophy: रजत भाटिया और रावत के शतक, सिक्किम के खिलाफ उत्तराखंड खराब शुरुआत से उबरा

उत्तराखंड के खिलाफ रजत भाटिया ने जड़ा शतक

googleNewsNext

भुवनेश्वर, 20 नवंबर: कप्तान रजत भाटिया और सौरभ रावत के शतक और दोनों के बीच दोहरी शतकीय साझेदारी से उत्तराखंड ने रणजी ट्राफी प्लेट ग्रुप मैच के पहले दिन मंगलवार को यहां सिक्किम के खिलाफ खराब शुरुआत से उबरते हुए पांच विकेट पर 290 रन बनाए।

टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरे उत्तराखंड ने 38 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद अनुभवी कप्तान भाटिया (121) और रावत (नाबाद 115) ने पांचवें विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला।

तेज गेंदबाज ईश्वर चौधरी (81 रन पर तीन विकेट) ने भाटिया को मिलिंद कुमार के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। दिन का खेल खत्म होने पर वैभव भट्ट 15 रन बनाकर रावत का साथ निभा रहे थे।

भाटिया ने 156 गेंद की अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का मारा जबकि रावत ने अपने पहले प्रथम श्रेणी शतक के दौरान अब तक 256 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और तीन छक्के जड़े हैं।

Open in app