रणजी ट्रॉफी: गंभीर के संन्यास के बाद पहले ही मैच में दिल्ली की करारी हार, केरल ने पारी और 27 रन से दी मात

Ranji Trophy: गंभीर के संन्यास के बाद अपना पहला मैच खेल रही दिल्ली की टीम को रणजी ट्रॉफी में केरल के हाथों एक पारी और 27 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा

By भाषा | Published: December 16, 2018 5:53 PM

Open in App

तिरुवनंतपुरम, 16 दिसंबर: केरल ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मुकाबले में तीसरे दिन दिल्ली को पारी और 27 रन से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज की और बोनस अंक सहित सात अंक अपनी झोली में डाले। 

केरल के इस तरह छह मैचों में तीन जीत, एक ड्रॉ और दो हार से कुल 20 अंक हो गये हैं। केरल ने पहली पारी में 320 रन बनाये और दिल्ली को पहली पारी में 139 रन पर समेटकर फॉलोऑन देने का फैसला किया। जिसके बाद दिल्ली की टीम ने शनिवार को पांच विकेट गंवा दिये थे और उसका स्कोर 41 रन था।

कप्तान ध्रुव शोरे से लंबी पारी की उम्मीद थी जिन्होंने सुबह 13 रन से खेलना शुरू किया। आठ ओवर तक शोरे और अनुज रावत ने केरल के गेंदबाजों को कोई सफलता हासिल नहीं करने दी लेकिन जलज सक्सेना (पहली पारी में छह विकेट, दूसरी पारी में तीन विकेट) ने 22वें ओवर में दिल्ली के कप्तान को 30 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। 

रावत (31), शिवम शर्मा (33) और सुबोध भाटी (30) ने हालांकि कुछ शानदार शॉट लगाकर केरल की जीत का इंतजार बढ़ा दिया। भाटी ने 34 रन की पारी के दौरान तीन गगनचुंबी छक्के जमाये और जलज का शिकार बने जो उनका मैच का नौवां विकेट रहा। 

सिजोमोन जोसफ ने आकाश सूदन को संदीप वारियर (39 रन देकर तीन विकेट) के हाथों लपकवाकर दिल्ली की दूसरी पारी 154 रन पर खत्म की। दिल्ली की टीम गौतम गंभीर के संन्यास के बाद पहला मैच खेल रही थी, उसके पांच मैचों में सात अंक हैं और यह सत्र में उसकी दूसरी हार थी। 

टॅग्स :रणजी ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या