Ranji Trophy: पहला प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे दिग्विजय देशमुख ने बनाए 83 रन, जम्मू कश्मीर ने महाराष्ट्र को 54 रन से हराया

जीत के लिए 364 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराष्ट्र की पूरी टीम दूसरी पारी में 86.1 ओवर में 309 रन पर आउट हो गई।

By भाषा | Published: December 20, 2019 05:23 PM2019-12-20T17:23:39+5:302019-12-20T17:24:13+5:30

ranji trophy: jammu kashmir beat maharashtra by 54 runs | Ranji Trophy: पहला प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे दिग्विजय देशमुख ने बनाए 83 रन, जम्मू कश्मीर ने महाराष्ट्र को 54 रन से हराया

Ranji Trophy: पहला प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे दिग्विजय देशमुख ने बनाए 83 रन, जम्मू कश्मीर ने महाराष्ट्र को 54 रन से हराया

googleNewsNext
Highlightsरणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के आखिरी दिन महाराष्ट्र को 54 रन से पराजय का सामना करना पड़ा। अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे दिग्विजय देशमुख के 83 रन की पारी खेली।

अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे दिग्विजय देशमुख के 83 रन के बावजूद महाराष्ट्र को जम्मू कश्मीर के हाथों रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के आखिरी दिन 54 रन से पराजय का सामना करना पड़ा। महाराष्ट्र की ओर से सिर्फ 21 वर्ष के देशमुख ही टिककर खेल सके, जिन्होंने 71 गेंद में 83 रन बनाए। इसमें सात चौके और पांच छक्के शामिल थे, लेकिन वह आठवें नंबर पर उतरे और तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

जीत के लिए 364 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराष्ट्र ने स्कोर पांच विकेट पर 192 रन से आगे खेलना शुरू किया। उसे 172 रन और चाहिए थे, लेकिन पूरी टीम दूसरी पारी में 86.1 ओवर में 309 रन पर आउट हो गई।

जम्मू कश्मीर के लिए दाहिने हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज मोहम्मद मुदासिर और उमर नजीर ने चार चार विकेट लिए। नजीर ने मैच में 116 रन देकर नौ विकेट चटकाए। ग्रुप के अन्य मैचों में रायपुर में छत्तीसगढ ने उत्तराखंड को एक पारी और 65 रन से हराया।

उत्तराखंड की टीम पहली पारी में 37.5 ओवर में 120 रन पर आउट हो गई थी। छत्तीसगढ ने पहली पारी सात विकेट पर 520 रन पर घोषित की। जवाब में उत्तराखंड की टीम 335 रन पर आउट हो गई। ओडिशा ने कटक में खेले गए मैच में सेना को एक पारी और 31 रन से हराया।

Open in app