इस युवा गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी में मचाया तहलका, कोच ने कहा, 'कोहली को भी कर सकता है आउट'

Ishan Porel: रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में कर्नाटक के खिलाफ अपनी घातक गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले ईशान पोरेल की कोच ने की जमकर तारीफ

By भाषा | Published: March 3, 2020 07:44 AM2020-03-03T07:44:23+5:302020-03-03T07:44:23+5:30

Ranji Trophy: Ishan Porel Can Get even Virat Kohli Out, Says Arun Lal | इस युवा गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी में मचाया तहलका, कोच ने कहा, 'कोहली को भी कर सकता है आउट'

बंगाल के ईशान पोरेल ने अपनी घातक गेंदबाजी से किया सबको प्रभावित

googleNewsNext
Highlightsईशान पोरेल ने रणजी सेमीफाइनल में स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को जीरो पर किया आउटबंगाल के कोच अरुण लाल ने कहा कि पोरेल भारतीय टीम में खेलने को तैयार हैं

कोलकाता: बंगाल रणजी टीम के कोच अरुण लाल ने कहा कि तेजी से उभरते हुए तेज गेंदबाज ईशान पोरेल राष्ट्रीय टीम के लिए तैयार हैं और उनके पास भारतीय कप्तान विरोट कोहली को भी परेशान करने की क्षमता है। बंगाल के 21 साल के इस तेज गेंदबाज की अंदर आती गेंद पर भारतीय बल्लेबाल लोकेश राहुल भी गच्चा खाकर पगबाधा हो गये।

पोरेल ने कर्नाटक की पहली पारी में भी पांच विकेट लिये थे। अरुण लाल ने यहां कर्नाटक और बंगाल के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के तीसरे दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘वह अभी शानदार लय में हैं। वह ऐसी गेंदबाजी कर रहे हैं जिस पर (लोकेश) राहुल और विराट कोहली जैसे बड़े बल्लेबाज भी आउट हो सकते है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह कितनी सटीक गेंदबाजी कर रहे हैं आप उसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि वह लेग स्टंप के बाहर एक भी गेंद नहीं फेंक रहे। वह हर समय बल्लेबाज की परीक्षा लेते हैं। वह ज्यादा रन भी नहीं देते जिससे दबाव बनता है। राहुल अभी शानदार लय में है और उन्हें सस्ते में आउट करना बड़ी कामयाबी है।’’

पोरेल ने इससे पहले लीग मैच में आंध्र के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी का विकेट चटकाया था। 

Open in app