रणजी ट्रॉफी: प्रियांक पांचाल ने खेली 90 रनों की पारी, गुजरात ने हैदराबाद को आठ विकेट से हराया

अपने तीसरे दिन के स्कोर छह विकेट पर 239 रन से आगे खेलते हुए हैदराबाद की टीम दूसरी पारी में 266 रन पर आउट हो गई।

By भाषा | Published: December 12, 2019 5:40 PM

Open in App
ठळक मुद्देगुजरात ने हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया।गुजरात के लिए कलारिया ने 16.1 ओवर में 45 रन देकर पांच विकेट लिए।प्रियांक पांचाल की 90 रन की पारी खेली।

मैन ऑफ द मैच रूष कलारिया के पांच विकेट के बाद प्रियांक पांचाल की 90 रन की पारी के दम पर गुजरात ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच के चौथे और आखिरी दिन गुरुवार को हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया।

अपने तीसरे दिन के स्कोर छह विकेट पर 239 रन से आगे खेलते हुए हैदराबाद की टीम दूसरी पारी में 266 रन पर आउट हो गई। गुजरात के लिए कलारिया ने 16.1 ओवर में 45 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में भी दो विकेट लिए थे।

अक्षर पटेल और चिंतन गाजा को दो दो विकेट मिले। गुजरात ने 187 रन का लक्ष्य दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। पांचाल ने 80 गेंद में 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 90 रन बनाए। वहीं भार्गव मेराइ 69 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसके लिए उन्होंने 99 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का जड़ा।

टॅग्स :रणजी ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या