Ranji Trophy Final, Saurashtra vs Bengal, Day 2: खिताबी मुकाबले में अर्पित वसावड़ा का शतक, दूसरे दिन की समाप्ति तक सौराष्ट्र- 384/8

Ranji Trophy Final, Saurashtra vs Bengal, Day 2: मैच के दूसरे दिन अर्पित ने 11 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया और 106 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 10, 2020 05:08 PM2020-03-10T17:08:31+5:302020-03-10T17:08:31+5:30

Ranji Trophy Final, Saurashtra vs Bengal, Day 2: Arpit Vasavada hit 106 runs, SAUR 384/8 | Ranji Trophy Final, Saurashtra vs Bengal, Day 2: खिताबी मुकाबले में अर्पित वसावड़ा का शतक, दूसरे दिन की समाप्ति तक सौराष्ट्र- 384/8

Ranji Trophy Final, Saurashtra vs Bengal, Day 2: खिताबी मुकाबले में अर्पित वसावड़ा का शतक, दूसरे दिन की समाप्ति तक सौराष्ट्र- 384/8

googleNewsNext

सौराष्ट्र क्रिकेट टीम ने राजकोट में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन तक सौराष्ट्र ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। टीम ने अर्पित वसावड़ा की शतकीय पारी के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 384 रन बना लिए हैं।

मुकाबले में सौराष्ट्र की शुरुआत शानदार रही और सलामी बल्लेबाज हार्दिक देसाई (38) और अवि बरोट ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े। अवि ने 6 चौकों का मदद से 54 रन की पारी खेली। उनके अलावा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए विश्वराज जडेजा ने 7 बाउंड्री की मदद से इतने ही रन का योगदान टीम के खाते में दिया।

जडेजा (54) ने शेल्डन जैक्सन (14) के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। वहीं चेतेश्वर पुजारा रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे, लेकिन अगले दिन वह बल्लेबाजी के लिए उतरे और 66 रन की पारी खेली।

मैच के दूसरे दिन अर्पित ने 11 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया और 106 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ छठे विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी कर टीम को 300+ के स्कोर तक पहुंचा दिया।

पुजारा-अर्पित के आउट होने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने बल्ले से थोड़ा-बहुत योगदान देकर 400 के करीब पहुंचा दिया है। फिलहाल चिराग जानी और धर्मेंद्रसिंह जडेजा 13-13 रन बनाकर नाबाद हैं।

दूसरे दिन की समाप्ति तक फिलहाल बंगाल की ओर से आकाशदीप ने 3, जबकि शाहबाज अहमद मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। वहीं ईशान पोरेल को 1 शिकार हासिल हुआ है।

दोनों टीमें -
सौराष्ट्र : जयदेव उनादकट (कप्तान), हरविक देसाई, अवि बरोट (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजार, विश्वराज जडेजा, शेल्डन जैक्सन, अर्पित वादवदा, चिराग जानी, प्रेरक मनकाद, धर्मेंद्र सिंह जडेजा और चेतन सकारिया।

बंगाल : अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), सुदीप कुमार घरमी, सुदीप चटर्जी, मनोज तिवारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आकाश दीप, अंसतुप मजुमदार, मुकेश कुमार, अरनब नंदी, ईशान पोरेल और शहबाज अहमद।

Open in app