Highlightsपुजारा ने रणजी ट्रॉफी मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाफ झटका विकेटपुजारा ने इस विकेट लेने का विडियो शेयर कहा खुद को कहा ऑलराउंडर
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा कितने बेहतरीन बल्लेबाज हैं, ये तो हर कोई जानता है। लेकिन गेंदबाजी से उनके कमाल के बारे में आपने कम ही सुना होगा।
पुजारा रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले। हालांकि इस मैच में पुजारा बल्ले से खास कमाल नहीं दिखा पाए और दोनों पारियों में 57 और 3 के ही स्कोर बना सके, लेकिन उनकी चर्चा बल्ले के बजाय गेंद से कमाल की वजह से हुई।
पुजारा ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ झटका विकेट
पुजारा ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में गेंदबाजी की और शुक्रवार को मैच के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश के मोहित जांगड़ा को 7 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। ये पुजारा का कुल छठा प्रथम श्रेणी विकेट था और शायद यही वजह थी कि उन्होंने हवा में मुठ्ठियां लहराते हुए इसका जश्न जोरदार अंदाज मनाया।
पुजारा ने खुद इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, 'जिस दिन मैंने अपना स्टेट्स बल्लेबाज से ऑलराउंडर में बदला।'
पुजारा के साथी बल्लेबाज
शिखर धवन ने उनके विकेट लेने वाले वीडियो पर उन्हें मजेदार अंदाज में ट्रोल कर दिया। शिखर ने लिखा, 'भाई कभी इतने तेज स्प्रिंट रनिंग करते वक्त भी मार लिया कर। वैसे अच्छी गेंदबाजी की।'
पुजारा के इस वीडियो पर रविचंद्रन अश्विन ने भी कमेंट किया और लिखा, 'अविश्वसनीय, अब और ज्यादा गेंदबाजी करने का समय।'
पुजारा की मौजूदगी के बावजूद सौराष्ट्र को इस रणजी मैच में उत्तर प्रदेश के हाथों एक पारी और 72 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।