Ranji Trophy: शाहबाज नदीम ने झटके लगातार दो गेंदों पर विकेट, दिल्ली के खिलाफ बंगाल की मैच में वापसी

शाहबाज ने क्षितिज शर्मा को नौ और सिमरजीत सिंह को शून्य पर पवेलियन भेजा। पिछले मैच में उसने हैदराबाद के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी।

By भाषा | Published: January 28, 2020 7:40 PM

Open in App

शाहबाज अहमद के दो गेंद में दो विकेट की मदद से रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन बंगाल ने दिल्ली पर दबाव बना लिया। अपने कल के स्कोर पांच विकेट पर 286 रन से आगे खेलते हुए बंगाल का पहले सत्र का खेल बेहद खराब रहा। 

अनुस्तूप मजूमदार 99 के योग पर रन आउट हो गए। बंगाल ने पांच विकेट 12 ओवर के भीतर गंवा दिये और पूरी पारी 318 रन पर सिमट गई। मेजबान ने हालांकि दूसरे दिन दिल्ली के छह विकेट 192 रन पर निकाल दिये। 

आखिरी सत्र में चार विकेट 58 रन के भीतर गिरे। दिल्ली की टीम अभी भी बंगाल से 126 रन पीछे है। शाहबाज ने क्षितिज शर्मा को नौ और सिमरजीत सिंह को शून्य पर पवेलियन भेजा। पिछले मैच में उसने हैदराबाद के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी। अगले दो दिन बारिश की संभावना को देखते हुए यह देखना है कि मैच पूरा हो पाता है या नहीं। दिल्ली के लिये ध्रुव शोरे ने 65 और हितेन दलाल ने 40 रन बनाये। सूरत में खेले जा रहे मैच में विदर्भ के पहली पारी के 142 रन के जवाब में गुजरात ने 211 रन बनाकर पहली पारी की बढत ले ली। 

विदर्भ ने दूसरी पारी के चार विकेट 89 रन पर गंवा दिये। वहीं ओंगोले में केरल के पहली पारी के 162 रन के जवाब में आंध्र ने पहली पारी में 255 रन बनाये। डी बी प्रशांत ने 79 रन की पारी खेली। केरल के लिये बासिल थम्पी और जलज सक्सेना ने तीन तीन विकेट लिये। हैदराबाद में मेजबान के पहली पारी के 171 रन के जवाब में राजस्थान ने 135 रन बनाये। हैदराबाद ने दूसरी पारी में छह विकेट 101 रन पर गंवा दिये थे।

टॅग्स :रणजी ट्रॉफीशाहबाज नदीमदिल्ली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या