अशोक डिंडा को फिर नहीं मिली बंगाल की रणजी टीम में जगह, कोच से ‘दुर्व्यवहार’ के बाद हुए थे बाहर

Ashok Dinda: टीम इंडिया के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को गुजरात के खिलाफ रणजी मैच के लिए नहीं मिली बंगाल की टीम में जगह

By भाषा | Published: December 31, 2019 09:52 AM2019-12-31T09:52:17+5:302019-12-31T09:52:17+5:30

Ranji Trophy: Ashok Dinda Not Picked For Bengal Squad Against Gujarat | अशोक डिंडा को फिर नहीं मिली बंगाल की रणजी टीम में जगह, कोच से ‘दुर्व्यवहार’ के बाद हुए थे बाहर

अशोक डिंडा को नहीं मिली बंगाल रणजी टीम में जगह

googleNewsNext
Highlightsअशोक डिंडा ने कोच राणादेव बोस से दुर्व्यवहार के बाद नहीं मांगी माफीडिंडा को इससे पहले आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच से किया गया था बाहर

कोलकाता: बंगाल ने अनुभवी तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को गुजरात के खिलाफ तीन जनवरी से खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए के मुकाबले के लिए सोमवार को घोषित 16 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी।

भारत के लिए 13 एकदिवसीय और नौ टी20 खेलने वाले डिंडा को आंध्र के खिलाफ मैच से पहले गेंदबाजी कोच राणादेब बोस के साथ ‘‘दुर्व्यवहार’’ और फिर माफी मांगने से इनकार करने पर टीम से बाहर कर दिया गया था।

सीएबी के संयुक्त सचिव अभिषेक डालमिया ने कहा, ‘‘टीम प्रबंधन की राय के आधार पर, चयनकर्ताओं ने डिंडा को अभी टीम में शामिल करने पर विचार नहीं किया।’’

खराब फॉर्म से जूझ रहे सुदीप चटर्जी की जगह बायें हाथ के नये बल्लेबाज काजी जुनैद सैफी को टीम में शामिल किया गया है।

बंगाल की रणजी टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), अभिषेक रमन, मनोज तिवारी, अनुस्तुप मजुमदार, श्रीवत्स गोस्वामी, अर्नब नंदी, रित्विक राय चौधरी, इशान पोरेल, शाहबाज अहमद, सुदीप घरामी, आकाश दीप, मुकेश कुमार, कौशिक घोष, बी अमित, अयान भट्टाचार्य और काजी जुनैद सैफी। 

Open in app