Ranji Trophy 2024: तमिलनाडु ने तीसरे दिन ही रेलवे को पारी और 129 रन से करारी शिकस्त दी, गिल के ओपनर ने किया धमाल, झटके 7 विकेट

Ranji Trophy 2024: तमिलनाडु के पहली पारी के 489 रन के जवाब में रेलवे ने सुबह अपनी पहली पारी दो विकेट पर 126 रन से आगे बढ़ाई लेकिन उसकी पूरी टीम 246 रन पर आउट हो गई।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 21, 2024 10:22 PM2024-01-21T22:22:37+5:302024-01-21T22:25:00+5:30

Ranji Trophy 2024 Tamil Nadu defeated Railways by an innings and 129 runs on the third day itself, Gill's opener Captain R Sai Kishore blast, took 7 wickets | Ranji Trophy 2024: तमिलनाडु ने तीसरे दिन ही रेलवे को पारी और 129 रन से करारी शिकस्त दी, गिल के ओपनर ने किया धमाल, झटके 7 विकेट

Ranji Trophy 2024: तमिलनाडु ने तीसरे दिन ही रेलवे को पारी और 129 रन से करारी शिकस्त दी, गिल के ओपनर ने किया धमाल, झटके 7 विकेट

googleNewsNext
Highlightsरेलवे के लिए प्रथम सिंह ने 92 रन बनाए।संदीप वारियर और बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर ने तीन-तीन विकेट लिए।रेलवे की टीम इसके बाद फॉलोआन करते हुए अपनी दूसरी पारी में केवल 114 रन ही बना पाई।

Ranji Trophy 2024: कप्तान आर साई किशोर ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में सात विकेट लिए जिससे तमिलनाडु ने रविवार को यहां तीसरे दिन ही रेलवे को पारी और 129 रन से करारी शिकस्त दी। किशोर आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं और शुभमन गिल के पार्टनर हैं।

तमिलनाडु के पहली पारी के 489 रन के जवाब में रेलवे ने सुबह अपनी पहली पारी दो विकेट पर 126 रन से आगे बढ़ाई लेकिन उसकी पूरी टीम 246 रन पर आउट हो गई। तमिलनाडु की तरफ से संदीप वारियर और बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर ने तीन-तीन विकेट लिए। रेलवे के लिए प्रथम सिंह ने 92 रन बनाए।

रेलवे की टीम इसके बाद फॉलोआन करते हुए अपनी दूसरी पारी में केवल 114 रन ही बना पाई। प्रथम ने फिर से उसकी तरफ से सर्वाधिक 29 रन बनाए। तमिलनाडु के लिए साई किशोर और बाएं हाथ के स्पिनर अजीत राम ने चार-चार विकेट लिए।

ग्रुप सी के मैसूर में खेले जा रहे मैच में मयंक अग्रवाल (114), देवदत्त पडिक्कल (103) और निकिन जोस (107) के शतकों की मदद से कर्नाटक ने गोवा के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली। कर्नाटक ने सुबह अपनी पहली पारी चार विकेट पर 251 रन से आगे बढ़ाई और नौ विकेट पर 498 रन बनाकर 177 रन की बढ़त हासिल की।

गोवा की तरफ से दर्शन मिसाल ने 6 विकेट लिए। गोवा ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 93 रन बनाए थे और इस तरह से वह अभी 84 रन पीछे है। कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ 57 रन बनाकर खेल रहे हैं। ग्रुप सी में चंडीगढ़ और गुजरात के बीच चंडीगढ़ में जबकि पंजाब और त्रिपुरा के बीच मोहाली में खेले जा रहे मैचों में खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल नहीं हो पाया।

केरल को जीत के लिए 327 रन का लक्ष्य, मुंबई की निगाहें लगातार तीसरी जीत पर

मुंबई ने सलामी बल्लेबाज जय बिष्टा (73 रन) और भूपेन लालवानी (88 रन) के अर्धशतकों की बदौलत रविवार को यहां ग्रुप बी रणजी ट्राफी मैच के तीसरे दिन केरल पर शिकंजा मजबूत किया। पहली पारी में महज सात रन की बढ़त बनाने वाली मुंबई ने दूसरी पारी में 319 रन का स्कोर बनाकर घरेलू टीम को जीत के लिए 327 रन का बड़ा लक्ष्य दिया।

स्टंप तक केरल ने बिना विकेट गंवाये 24 रन बना लिये थे। अब उसे अंतिम दिन मैच बचाने या असंभव जीत के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन दिखाना होगा। मुंबई इस तरह सत्र की लगातार तीसरी जीत दर्ज करने की उम्मीद लगाये है। उसने बिना विकेट गंवाये 105 रन से खेलना शुरू किया। लालवानी और बिस्टा ने बीती रात की साझेदारी को कायम रखते हुए अपने अर्धशतक पूरे किये।

पर एमडी निधीश (59 रन देकर दो विकेट) ने पहले विकेट की इस 148 रन की भागीदारी को तोड़ा। इससे लालवानी ने भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के साथ छोटी सी भागीदारी बनायी। मुंबई के कप्तान ने सतर्क और संयमित बल्लेबाजी की लेकिन वह शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके और 65 गेंद में केवल 16 रन बनाकर जलज सक्सेना (80 रन देकर चार विकेट) का शिकार हुए।

केरल के गेंदबाजों में से श्रेयस गोपाल ने चार विकेट झटके। प्रसाद पवार (35), शम्स मुलानी (30) और नौवें नंबर के बल्लेबाज मोहित अवस्थी (32) ने भी उपयोगी योगदान दिये जिससे मुंबई ने दूसरी पारी में 319 रन बनाये। वहीं डिब्रूगढ़ में आंध्र ने रिकी भुई की 125 रन की कप्तानी पारी की बदौलत मेजबान असम पर शिकंजा कसा और सत्र की पहली जीत के करीब पहुंच गया।

कप्तान रियान पराग की नाबाद 46 रन की जुझारू पारी के बावजूद असम ने 363 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टंप तक पांच विकेट पर 81 रन बनाये। गिरिनाथ रेड्डी (35 रन देकर तीन विकेट) और ललित मोहन (33 रन देकर दो विकेट) ने आंध्र के लिए विकेट झटके।

दूसरी पारी में आंध्र के लिए भुई ने 16वां प्रथम श्रेणी शतक जड़कर टीम को 334 रन के स्कोर तक पहुंचाया। सिद्धार्थ समर्थ के पांच विकेट के बावजूद आंध्र ने हनुमा विहारी (63 रन) और शाइक रशीद (नाबाद 40 रन) के योगदान से अच्छा स्कोर बनाया। आंध्र जीत के करीब है जबकि असम के लिए ड्रा खेलकर मैच बचाना मुश्किल काम है।

वहीं कोलकाता में छत्तीसगढ़ और बंगाल के बीच ईडन गार्डन्स में चल रहे मैच में केवल नौ ओवर ही डाले जा सके। खराब रोशनी और बादलों के कारण हुए स्टंप तक छत्तीसगढ़ ने दो विकेट पर 27 रन बनाये। बंगाल ने पहली पारी आठ विकेट पर 381 रन पर घोषित की थी। मेरठ में बिहार ने शरमन निगरोध के 87 रन और सकीबुल गनी के 41 रन की बदौलत उत्तर प्रदेश के खिलाफ सात विकेट पर 187 रन बनाये।

Open in app