Ranji Trophy 2023-24: पंजाब को 7 विकेट से रौंदा, कर्नाटक की शानदार शुरुआत, त्रिपुरा ने गोवा को 257 रन के बड़े अंतर से हराया, रेलवे और चंडीगढ़ के बीच ड्रॉ, जानें हाल

Ranji Trophy 2023-24: पहली पारी में 36 रन की बढ़त हासिल करने के बाद अंततः घरेलू टीम आंध्र को तीन अंक मिले। बंगाल को एक अंक मिला।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 08, 2024 6:52 PM

Open in App
ठळक मुद्देरणजी ट्रॉफी में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। गुजरात ने तमिलनाडु को 111 रन से हराकर 6 अंक हासिल किये।कर्नाटक के सामने केवल 52 रन का लक्ष्य था।

Ranji Trophy 2023-24: रणजी ट्रॉफी में बंगाल और आंध्र मैच का परिणाम नहीं निकला। ग्रुप बी रणजी ट्रॉफी 2023-24 राउंड 1 मैच डॉ. वाई.एस. में ड्रा पर समाप्त हुआ। जब बंगाल का स्कोर एक विकेट पर 82 रन था और वह आंध्र से 46 रन आगे था। लेकिन पहली पारी में 36 रन की बढ़त हासिल करने के बाद अंततः घरेलू टीम को तीन अंक मिले। बंगाल को एक अंक मिला।

कर्नाटक में सोमवार को यहां एलीट ग्रुप सी के एकतरफा मुकाबले में पंजाब को 7 विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। कर्नाटक ने पंजाब के पहली पारी के 152 रन के जवाब में 8 विकेट पर 514 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी। पंजाब प्रभसिमरन सिंह के 100 रन और अभिषेक शर्मा की 91 रन की पारी की बदौलत अपनी दूसरी पारी में 413 रन बनाने में सफल रहा।

इस तरह से कर्नाटक के सामने केवल 52 रन का लक्ष्य था जो उसने मैच के चौथे दिन तीन विकेट खोकर हासिल कर दिया। पंजाब की दूसरी पारी में कर्नाटक की तरफ से रोहित कुमार और शुभांग हेगडे ने तीन-तीन विकेट लिए। वलसाड में खेले गए ग्रुप सी के एक अन्य मैच में गुजरात ने तमिलनाडु को 111 रन से हराकर 6 अंक हासिल किये।

तमिलनाडु में चौथे दिन अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 32 रन से आगे बढ़ाई लेकिन 299 रन के लक्ष्य के सामने उसकी टीम 187 रन पर आउट हो गई। गुजरात की तरफ से अर्जन नागासवाला ने 34 रन देकर चार विकेट लिए।

इसी ग्रुप में अगरतला में खेले गए मैच में गोवा के विकेटकीपर बल्लेबाज कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ ने नाबाद 151 रन बनाए लेकिन उनकी इस पारी के बावजूद त्रिपुरा ने यह मैच 257 रन के बड़े अंतर से जीता। त्रिपुरा ने पहली पारी में 484 रन बनाने के बाद अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 151 रन पर समाप्त घोषित करके गोवा के सामने 500 रन का लक्ष्य रखा था।

पहली पारी में 135 रन बनाने वाली गोवा की टीम दूसरी पारी में 263 रन पर आउट हो गई। त्रिपुरा ने 6 अंक हासिल किये। चंडीगढ़ में इसी ग्रुप का एक अन्य मैच रेलवे और चंडीगढ़ के बीच ड्रॉ रहा। रेलवे ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन जबकि चंडीगढ़ ने एक अंक हासिल किया।

मैथ्यू के पांच विकेट से पुडुचेरी ने दिल्ली को आसानी से हराया

तेज गेंदबाज एबिन मैथ्यू (39 रन पर पांच विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर पुडुचेरी ने एलीट ग्रुप डी मैच में सोमवार को मेजबान दिल्ली को नौ विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में शानदार आगाज किया। दिल्ली ने चौथे दिन की शुरुआत दूसरी पारी आठ विकेट पर 126 रन से की। उसकी टीम 19 रन जोड़कर 145 रन आउट हो गयी।

मैथ्यू ने रणजी करियर में पहली बार पांच विकेट झटके। उन्हें गौरव यादव (49 रन पर तीन विकेट) और सौरभ यादव (43 रन पर दो विकेट) का अच्छा साथ मिला। पुडुचेरी को जीत के लिए 51 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने आकाश कारगवे (23) के विकेट को गंवा कर हासिल कर लिया।  इस जीत से पुडुचेरी को छह अंक मिले।

ग्रुप के अन्य मैच में बड़ौदा ने ओडिशा को 147 रन के बड़े अंतर से हराकर छह अंक हासिल किया। बड़ौदा के लिए शाश्वत रावत ने दूसरी पारी में 102 रन बनाये। टीम ने चार विकेट पर 258 रन पर पारी घोषित कर दी। पहली पारी में 171 रन बनाने वाले ओडिशा को जीत के लिए 432 रन का लक्ष्य मिला।

ऑफ स्पिनर महेश पिठिया (61 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने लेकिन पूरी टीम 284 रन पर आउट हो गयी। जम्मू में हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के बीच खेले गये मैच पर खराब रोशनी का साया रहा।

पहली पारी में बढ़त के आधार में हिमाचल प्रदेश को तीन जबकि जम्मू कश्मीर को एक अंक मिला। मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के बीच देहरादून में खेला गया मुकाबला भी ड्रॉ रहा। पहली पारी में बढ़त से मध्य प्रदेश ने तीन अंक हासिल किये। 

टॅग्स :रणजी ट्रॉफीआंध्र प्रदेशकेरलउत्तर प्रदेशपश्चिम बंगालकर्नाटक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या