Ranji Trophy 2023-24: ग्रुप-बी में मुंबई ने मारी बाजी, 37 अंक के साथ पहले पायदान पर, 26 अंक लेकर दूसरे स्थान पर आंध्र, क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में नाकाम छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश

Ranji Trophy 2023-24: ग्रुप बी से आंध्र ने 26 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इस ग्रुप से मुंबई 37 अंक लेकर शीर्ष पर रहते हुए अंतिम आठ में पहुंचा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 19, 2024 08:46 PM2024-02-19T20:46:22+5:302024-02-19T21:04:44+5:30

Ranji Trophy 2023-24 Mumbai won in Group B first with 37 points Andhra stood second with 26 points Chhattisgarh Uttar Pradesh failed to make it to quarter finals | Ranji Trophy 2023-24: ग्रुप-बी में मुंबई ने मारी बाजी, 37 अंक के साथ पहले पायदान पर, 26 अंक लेकर दूसरे स्थान पर आंध्र, क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में नाकाम छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश

file photo

googleNewsNext
Highlightsआंध्र की टीम ने अपना अंतिम ग्रुप मैच केरल के खिलाफ ड्रॉ खेला। नॉकआउट चरण में जगह बनाने में सफल रहा।केरल ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 514 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी।

Ranji Trophy 2023-24: प्रियम गर्ग के नाबाद शतक के साथ उत्तर प्रदेश ने सोमवार को यहां छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच ड्रॉ कराकर रणजी ट्रॉफी में अपने अभियान का समापन किया जबकि आंध्र ग्रुप बी से दूसरे स्थान पर रहकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा। छत्तीसगढ़ ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 199 रन के स्कोर पर समाप्त घोषित करके उत्तर प्रदेश के सामने 376 रन का लक्ष्य रखा था। अंपायरों ने जब मैच ड्रॉ समाप्त घोषित करने का फैसला किया तब उत्तर प्रदेश ने 42 ओवर में तीन विकेट पर 201 रन बनाए थे। उत्तर प्रदेश की पारी का आकर्षण गर्ग की नाबाद 114 रन की पारी रही जिसमें उन्होंने 113 गेंद का सामना करके 13 चौके और चार छक्के लगाए। छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश दोनों क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे।

वह ग्रुप बी में क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर रहे। ग्रुप बी से आंध्र ने 26 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इस ग्रुप से मुंबई 37 अंक लेकर शीर्ष पर रहते हुए अंतिम आठ में पहुंचा। आंध्र की टीम ने अपना अंतिम ग्रुप मैच केरल के खिलाफ ड्रॉ खेला लेकिन इसके बावजूद वह नॉकआउट चरण में जगह बनाने में सफल रहा।

विजयनगरम में खेले गए मैच में आंध्र ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट पर 189 रन बनाए जिसमें अश्विन हैबर की 72 रन की पारी भी शामिल है। आंध्र ने पहली पारी में 272 रन बनाए थे जिसके जवाब में केरल ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 514 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। केरल को इस मैच में पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक मिले लेकिन वह कुल 17 अंक लेकर ग्रुप बी में चौथे स्थान पर रहा।

Open in app