रणजी ट्रॉफी: त्रिपुरा के खिलाफ उत्तर प्रदेश की पारी और 384 रनों से बड़ी जीत, चमके अंकित राजपूत

इस जीत से उत्तर प्रदेश को बोनस अंक सहित सात अंक मिले और उसने क्वॉर्टर फाइनल में जगह पक्की करने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए।

By भाषा | Published: December 24, 2018 6:49 PM

Open in App

लखनऊ: अंकित राजपूत के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप-सी मैच के तीसरे दिन सोमवार को यहां त्रिपुरा को फॉलोऑन के बाद महज 60 रन पर समेट कर पारी और 384 रन से जीत दर्ज की।

इस जीत से उत्तर प्रदेश को बोनस अंक सहित सात अंक मिले और उसने क्वॉर्टर फाइनल में जगह पक्की करने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। उत्तर प्रदेश ने पहली पारी सात विकेट पर 552 रन बनाने के बाद घोषित की थी। इसके जवाब में त्रिपुरा की टीम ने सोमवार को पहली पारी में चार विकेट पर 33 से आगे खेलना शुरू किया। 

कप्तान स्मित पटेल की 47 रन की पारी के बावजूद टीम 108 रन पर ऑल आउट हो गयी। जीशान अंसारी ने 33 रन देकर तीन जबकि राजपूत और सौरव कुमार ने दो-दो विकेट लिये। 

पहली पारी में 444 रन की बढ़त लेने के बाद उत्तर प्रदेश ने त्रिपुरा को फॉलोऑन कराया। दूसरी पारी में त्रिपुरा की स्थिति और खराब रही और राजपूत (25 रन पर छह विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 25 ओवर में 60 रन पर सिमट गयी। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये राणा दत्त (22) ही दोहरे अंक में पहुंच सके।

उत्तर प्रदेश के लिए इम्तियाज अहमद ने भी 12 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट झटके। उत्तर प्रदेश के लिए दोहरा शतक लगाने वाले प्रियम गर्ग (206) मैन ऑफ द मैच रहे।

टॅग्स :रणजी ट्रॉफीउत्तर प्रदेश

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या