Ranji Trophy 2018: बासिल थम्पी की घातक गेंदबाजी, केरल ने बंगाल को 147 रन पर समेटा

Basil Thampi: बासिल थम्पी ने चार विकेट झटकते हुए रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में केरल को पहली पारी में बंगाल को 147 रन पर समेटने में अहम योगदान दिया

By भाषा | Published: November 20, 2018 06:41 PM2018-11-20T18:41:41+5:302018-11-20T18:41:41+5:30

Ranji Trophy 2018: Basil Thampi takes 4 wickets, as Kerala bowl out Bengal on 147 | Ranji Trophy 2018: बासिल थम्पी की घातक गेंदबाजी, केरल ने बंगाल को 147 रन पर समेटा

केरल के लिए बासिल थंपी ने लिए चार विकेट

googleNewsNext

कोलकाता, 20 नवंबर: अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत केरल ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में मंगलवार को बंगाल की टीम को पहली पारी में 147 रन पर पवेलियन भेज दिया । 

बंगाल के लिये अनुस्तूप मजूमदार ने 97 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाये। वहीं सलामी बल्लेबाज अभिषेक रमन ने 40 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा सिर्फ कप्तान मनोज तिवारी (22) और बी विवेक सिंह (13) ही दोहरे अंक तक पहुंच सकें।

केरल के लिये बासिल थम्पी ने 16.2 ओवर में 57 रन देकर चार विकेट लिये जबकि एम डी निधीश को तीन और बी संदीप वारियस को दो विकेट मिले। 

पहले दिन का खेल समाप्त होने पर केरल ने एक विकेट पर 35 रन बना लिये थे। जलज सक्सेना और पी आर प्रेम 14-14 रन बनाकर खेल रहे थे।

Open in app