अहमदाबाद में क्रिकेट स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री मोदी पर रखे जाने को रामदेव ने उचित ठहराया

By भाषा | Updated: February 25, 2021 22:31 IST

Open in App

हरिद्वार, 25 फरवरी अहमदाबाद में क्रिकेट स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखे जाने को योगगुरु बाबा रामदेव ने बृहस्पतिवार को उचित ठहराया।

प्रधानमंत्री को युगपुरूष बताते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि अतीत के महान व्यक्तित्वों के नाम पर भवनों और स्मारकों के नाम रखे जा सकते हैं, ऐसे में ‘‘वर्तमान के महान व्यक्तित्व नरेंद्र मोदी हैं और उनके नाम पर स्टेडियम का नाम रखना गलत नहीं है।’’

यहां बड़ा उदासीन अखाडे द्वारा श्रीचंद्राचार्य चौक पर संत श्रीचंद्र भगवान की मूर्ति के अनावरण समारोह में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं द्वारा इस संबंध में पूछे जाने पर बाबा रामदेव ने यह बात कही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या