HBD: 47 के हुए राहुल द्रविड़, 'द वॉल' के 5 हैरान करने वाले रिकॉर्ड, जो शायद कभी नहीं टूटेंगे

Happy Birthday Rahul Dravid: महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ हुए 47 के, जानिए द वॉल के 5 सबसे दमदार रिकॉर्ड्स को

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 11, 2020 13:29 IST2020-01-11T12:52:31+5:302020-01-11T13:29:52+5:30

Rahul Dravid turns 47, 5 records of the Wall Rahul Dravid | HBD: 47 के हुए राहुल द्रविड़, 'द वॉल' के 5 हैरान करने वाले रिकॉर्ड, जो शायद कभी नहीं टूटेंगे

राहुल द्रविड़ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 46 शतक जड़े हैं

Highlightsराहुल द्रविड़ ने अपने 16 साल लंबे करियर में 46 इंटरनेशनल शतक जड़ेद्रविड़ की पत्नी विजेता पेशे से डॉक्टर हैं, उनके दो बेटे समित और अन्वय हैं

क्रिकेट में जब भी स्टाइलिश और मेहनत से बैटिंग की चर्चा होगी तो राहुल द्रविड़ का नाम उसमें सबसे ऊपर होगा। क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक राहुल द्रविड़ आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। 11 जनवरी 1973 को इंदौर में जन्मे द्रविड़ ने 1996 में लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। 

राहुल ने अपने 16 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में 164 टेस्ट मैचों में 36 शतकों और 63 अर्धशतकों की मदद से 13288 रन और 344 वनडे में 12 शतकों और 83 अर्धशतकों की मदद से 10899 रन बनाए। उन्होंने एकमात्र टी20 में 31 रन बनाए।

राहुल द्रविड़ के 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड

1.टेस्ट में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी

राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड है। द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 88 शतकीय साझेदारियां की। इनमें से सर्वाधिक 20 शतकीय साझेदारियां उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर कीं, जो किसी भी जोड़ी की सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड है।  

2.नंबर 3 पर सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पर बैटिंग करने में राहुल द्रविड़ का कोई मुकाबला नहीं रहा है। राहुल के नाम टेस्ट में नंबर 3 पर खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। द्रविड़ ने नंबर 3 पर खेलते हुए 219 पारियों में 52.88 की औसत से 28 शतकों और 50 अर्धशतकों की मदद से 10524 रन बनाए। द्रविड़ ने अपने करियर में कुल 164 टेस्ट मैचों में 36 शतकों की मदद से 13288 रन बनाए।

3. सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में न सिर्फ बैटिंग बल्कि स्लिप में फील्डिंग में भी राहुल द्रविड़ बेजोड़ रहे हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में फील्डर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। द्रविड़ ने खेलों के इस लंबे फॉर्मेट में 210 कैच लपके हैं और इस रिकॉर्ड को तोड़ना आसान नहीं होगा।

4.सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड

राहुल द्रविड़ को क्रिकेट इतिहास के सबसे मेहनती क्रिकेटरों में से भी एक माना जाता है। द्रविड़ के नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने अपने 16 साल लंबे टेस्ट करियर में 31258 गेंदों का सामना किया, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है

5.मैदान पर सबसे ज्यादा वक्त बिताने का रिकॉर्ड

राहुल द्रविड़ को क्यों सबसे ज्यादा पसीना बहाने वाले क्रिकेटरों में से एक गिना जाता है, उसकी बानगी उनका ये रिकॉर्ड दे देता है। द्रविड़ ने पहले ही टेस्ट में सबसे ज्यादा रन न बनाए हों, लेकिन उनके नाम विकेट पर सर्वाधिक 44,152 मिनट बिताने का रिकॉर्ड दर्ज है।

Open in app