राहुल द्रविड़ बोले- खिलाड़ियों की चोट से गड़बड़ा गई रणनीति, चौथे-पांचवे नंबर की बल्लेबाजी को लेकर कही ये बात

द्रविड़ ने कहा कि श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किन्हीं दो खिलाड़ियों को इन नंबरों पर बल्लेबाजी के लिए उतरना था और इसमें किसी तरह का संदेह नहीं था। यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि ये तीनों खिलाड़ी दो महीने के अंदर चोटिल हो गए।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 29, 2023 18:21 IST2023-08-29T18:18:14+5:302023-08-29T18:21:09+5:30

Rahul Dravid said strategy went awry due to the injury of players Shreyas Iyer KL Rahul Rishabh Pant | राहुल द्रविड़ बोले- खिलाड़ियों की चोट से गड़बड़ा गई रणनीति, चौथे-पांचवे नंबर की बल्लेबाजी को लेकर कही ये बात

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़

Highlightsलगातार इस बात की चर्चा हो रही है कि टीम इंडिया का मध्यक्रम कमजोर हैहेड कोच राहुल द्रविड़ ने चिंता पर खुल कर बात की है18-19 महीने पहले हम स्पष्ट थे लेकिन खिलाड़ियों की चोट ने बढ़ा दी चिंता

बेंगलुरु: एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 2 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ना है। इस अहम टूर्नामेंट के बाद अक्टूबर में वनडे विश्वकप भी है। लेकिन इस बीच लगातार इस बात की चर्चा हो रही है कि टीम इंडिया का मध्यक्रम कमजोर है। शुरुआती नंबर तीन पोजिशन पर रोहित, शुभमन और कोहली का खेलना तो तय है लेकिन नंबर चार और पांच का जिम्मा कौन उठाएगा इसकी कोई स्पष्टता अब तक नहीं है। 

अब भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने चिंता पर खुल कर बात की है। राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को कहा कि विश्व कप के लिए चौथे और पांचवें नंबर के बल्लेबाज 18 महीने पहले ही तय कर लिए गए थे लेकिन तीन प्रमुख बल्लेबाजों के चोटिल होने से उनकी रणनीति गड़बड़ा गई। द्रविड़ ने कहा कि श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीम प्रबंधन को हाल के मैचों में मध्यक्रम में अन्य खिलाड़ियों को आजमाना पड़ा और यह केवल प्रयोग नहीं थे।

द्रविड़ ने एशिया कप के लिए टीम की रवानगी से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘चौथे और पांचवें नंबर के बल्लेबाजों को लेकर काफी चर्चा चल रही है और ऐसा लग रहा है जैसे कि हमारे पास इसको लेकर स्पष्टता नहीं है कि इन नंबरों पर कौन बल्लेबाजी करेगा। मैं आपको 18-19 महीने पहले बता सकता था कि इन दो स्थानों पर कौन से तीन खिलाड़ी बल्लेबाजी करेंगे।’

उन्होंने कहा,‘श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किन्हीं दो खिलाड़ियों को इन नंबरों पर बल्लेबाजी के लिए उतरना था और इसमें किसी तरह का संदेह नहीं था। यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि ये तीनों खिलाड़ी दो महीने के अंदर चोटिल हो गए। हमने इन दो स्थानों के लिए जिन तीन खिलाड़ियों के नाम तय किये थे वे सभी गंभीर रूप से चोटिल हो गए और उन्हें आपरेशन करवाना पड़ा।’

द्रविड़ ने आगे कहा,‘आपको परिस्थितियों के अनुसार चलना पड़ता है और इन स्थानों पर अन्य खिलाड़ियों को आजमाकर देखना पड़ता है कि कौन इन पर फिट बैठ सकता है । विश्वकप पास में है और अगर वह फिट नहीं होते हैं तो ऐसी किसी परिस्थिति के लिए हमने अन्य खिलाड़ियों को आजमाया। यह शब्द (प्रयोग) बिना सोचे समझे इधर-उधर उछाला जा रहा है। हम प्रयोग के लिए प्रयोग नहीं कर रहे हैं इसके कुछ ठोस कारण हैं।’

बता दें कि पंत पिछले साल दिसंबर में कार दुर्घटना में चोटिल हो गए थे जबकि अय्यर और राहुल क्रमश: पीठ और जांघ की चोट के कारण मार्च और मई में बाहर हो गए थे। इन दोनों को अब एशिया कप के लिए टीम में चुना गया है हालांकि राहुल इस टूर्नामेंट के पहले दो मैचों से बाहर रहेंगे। द्रविड़ ने इसके साथ ही कहा कि उपमहाद्वीप की टीमों को अब घरेलू परिस्थितियों का बहुत कम लाभ मिलता है क्योंकि आईपीएल में खेलने के कारण विदेशी खिलाड़ी इनसे अच्छी तरह से वाकिफ हो गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘उपमहाद्वीप में घरेलू परिस्थितियों का लाभ पिछले 10-12 वर्षों से बहुत कम मिल रहा है। विदेशी खिलाड़ियों को आईपीएल जैसे टूर्नामेंटों के कारण यहां खेलने का काफी मौका मिल रहा है जिससे वे परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हो जाते हैं।’

Open in app