नई दिल्ली, 18 मार्च: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने बेंगलुरु स्थित पोंजी फर्म, विक्रम इंवेस्टमेंट फर्म के खिलाफ केस दर्ज कराया है। द्रविड़ की शिकायत के मुताबिक उन्होंने इस फर्म में 20 करोड़ रुपये का निवेश किया था लेकिन उन्हें सिर्फ 16 करोड़ रुपये ही मिले। विक्रम इंवेस्टमेंट नामक इस कंपनी ने द्रविड़ समेत कई कला, सिनेमा, खेल और राजनीति की चर्चित हस्तियों को अपना निशाना बनाया और खबरों के मुताबिक करीब 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।
नेटवर्क 18 की रिपोर्ट के मुताबिक द्रविड़ ने इंदिरानगर पुलिस में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें फर्म से अभी भी 4 करोड़ रुपये वापस नहीं मिले हैं। द्रविड़ ने कहा कि उन्होंने रिटर्न के वादे के बाद इस फर्म में निवेश किया था।
बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में पहले ही कंपनी के मालिक राघवेंद्र श्रीनाथ और एजेंट सुताराम सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों ही कई चर्चित खेल स्टारों, जैसे द्रविड़, साइना नेहवाल और प्रकाश पादुकोण समेत 800 लोगों से कंपनी में निवेश कराने और उनके करोड़ों रुपये हड़पने के आरोपी हैं। (पढ़ें: बेंगलुरु स्थित फर्म ने द्रविड़, साइना समेत हजारों निवेशकों को लगाया करोड़ों का चूना!)
सुरेश शहर का चर्चित खेल पत्रकार है, जो कथित तौर पर कई खेल हस्तियों को इस योजना से जोड़ने की वजह बना। उसने खेल जगत में अपने संपर्कों का इस्तेमाल करते हुए खिलाड़ियों को विक्रम इंवेस्टमेंट में निवेश करने के लिए मनाया। (पढ़ें: राहुल द्रविड़ ने साथियों के लिए घटवाया अपना इनाम, फैंस ने कहा, 'अगला PM बनें द्रविड़')
मामले की जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'उन दोनों को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। गैंग ने लोगों निवेशकों के साथ 300 करोड़ की धोखाधड़ी की है। हम दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।' (पढ़ें: मोहम्मद कैफ ने चुनी अपनी ड्रीम वनडे इलेवन, इस महान खिलाड़ी को नहीं दी जगह)
पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने उन निवेशकों के नाम की पुष्टि की है जिनके बैंक खातों की जांच की जा रही है। इस कंपनी ने निवेशकों को 40 फीसदी तक के रिटर्न का वादा किया था, जिसकी चक्कर में खेल, राजनीति और मनोरंजन जगत के कई चर्चित लोग फंस गए।