बेंगलुरु स्थित फर्म ने द्रविड़, साइना समेत हजारों निवेशकों को लगाया करोड़ों का चूना!

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 14, 2018 10:55 AM2018-03-14T10:55:18+5:302018-03-14T10:55:18+5:30

Vikram Investments नामक फर्म ने द्रविड़, साइना समेत सैकड़ों को लगाया करोडों का चूना

Bengaluru based firm accused of cheating thousand of investors including Rahul Dravid, Saina Nehwal | बेंगलुरु स्थित फर्म ने द्रविड़, साइना समेत हजारों निवेशकों को लगाया करोड़ों का चूना!

द्रविड़ को बेंगलुरु स्थित फर्म ने लगाया करोड़ों का चूना

बेंगलुरु, 14 मार्च: पूर्व भारतीय कप्तान और अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ और ओलंपिक मेडल विजेता स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को बेंगलुरु स्थित एक इंवेस्टमेंट फर्म की धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ा है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेंगलुरु स्थित इंवेस्टमेंट फर्म विक्रम इंवेस्टमेंट्स (Vikram Investments) पर सैकड़ों लोगों ने उनके करोड़ रुपये डकारने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक इस फर्म ने द्रविड़, साइना जैसे स्टार खिलाड़ियों के अलावा करीब 1776 निवेशकों के करोड़ रुपये डकार लिए हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक द्रविड़ और उनके परिवार ने विक्रम इंवेस्टमेंट्स में करीब 35 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जिसके बदले में उन्हें 20 करोड़ का रिटर्न भी मिला। द्रविड़ ने पिछले सालों में अकेले करीब 20 करोड़ रुपये निवेश किया था, जिनमें से उन्हें 12 करोड़ रुपये रिटर्न मिले। रिपोर्ट्स के मुताबिक साइना नेहवाल ने इसमें करीब 1.5 करोड़ रुपये का निवेश किया था और बदले में उन्हें 75 लाख रुपये का रिटर्न मिला। इस फर्म में निवेश करने वालों में कर्नाटक के पूर्व क्रिकेटर अवनिशा वैद्य का नाम भी शामिल है। (पढ़ें: मोहम्मद कैफ ने चुनी अपनी ड्रीम वनडे इलेवन, इस महान खिलाड़ी को नहीं दी जगह)

विक्रम इंवेस्टेमेंट्स द्वारा की गई धोखाधड़ी की जांच में जुटी जयनगर एसीपी श्रीनिवास के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम का कहना है कि इस फर्म के निवेशकों में द्रविड़ की पत्नी विजेता द्रविड़, भाई विजय और विजय की पत्नी भावना राव भी शामिल हैं।  (पढ़ें: राहुल द्रविड़ ने साथियों के लिए घटवाया अपना इनाम, फैंस ने कहा, 'अगला PM बनें द्रविड़')

सोमवार को पुलिस ने बानाशंकरी स्थित इस फर्म के खिलाफ 66 लोगों की शिकायतें दर्ज की हैं। मंगलवार को शिकायत करने वाले लोगों की संख्या 160 तक पहुंच गई हैं, जिनका कहना है कि इस फर्म ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। (पढ़ें: सुरेश रैना ने इस खिलाड़ी के लिए कहा, 'उनके लिए तो हम जान भी दे दें')

एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि सिलेब्रिटीज को 23-35 फीसदी सालाना रिटर्न का वायदा किया गया था। लेकिन अब तक इनमें से किसी भी सिलेब्स निवेशक ने पुलिस में शिकायत नहीं की है। पुलिस को इन चर्चित निवेशकों के बारे में जानकारी मुख्य आरोपी और इस फर्म के संस्थापक राघवेंद्र श्रीनाथ और वेल्थ मैनेजर सुताराम सुरेश से पूछताछ में मिली।
 

Web Title: Bengaluru based firm accused of cheating thousand of investors including Rahul Dravid, Saina Nehwal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे