Ashwin and CSK: 2025 आईपीएल में केवल 7 विकेट, सीएसके से अलग होंगे अश्विन?, धोनी के साथ खेल सकते हैं सैमसन

Ashwin and CSK: चेन्नई के रहने वाले सीनियर आफ स्पिनर आर अश्विन 2009 से 2015 तक इसी टीम का हिस्सा थे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 9, 2025 13:20 IST

Open in App
ठळक मुद्दे2025 आईपीएल में नौ मैच खेलकर 7 ही विकेट लिए।चेन्नई 4 जीत और 10 हार के बाद आखिरी (दसवें) स्थान पर रही।संजू सैमसन को ले सकती है जो राजस्थान रॉयल्स छोड़ना चाहते हैं। 

Ashwin and CSK: सीनियर आफ स्पिनर आर अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपने भविष्य को लेकर चर्चा कर रहे हैं जबकि ऐसी अटकलें हैं कि वह टीम से अलग होने की मांग कर सकते हैं । खिलाड़ियों को बरकरार रखने (रिटेंशन) की समय सीमा में अभी दो महीने बाकी हैं और समझा जाता है कि अश्विन सीएसके के आला अधिकारियों से अपनी भूमिका को लेकर बातचीत कर रहे हैं। आईपीएल के एक सूत्र ने कहा ,‘किसी खिलाड़ी के भविष्य को लेकर बात करना अभी जल्दबाजी होगी। रिटेंशन की कट आफ तारीख अभी घोषित नहीं है लिहाजा हमारे पास समय है।’

उन्होंने कहा ,‘खिलाड़ियों से बात करने की योजना नीलामी से पहले की थी और सीनियर होने के नाते अश्विन इसका हिस्सा है। अगले आईपीएल सत्र से पहले टीम में भूमिका समझने के लिये यह आपसी बातचीत है।’ पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले 38 वर्ष के अश्विन को चेन्नई ने 2025 मेगा नीलामी में नौ करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा था।

चेन्नई के रहने वाले अश्विन 2009 से 2015 तक इसी टीम का हिस्सा थे। उन्होंने इस साल आईपीएल में नौ मैच खेलकर सात ही विकेट लिये। चेन्नई चार जीत और 10 हार के बाद आखिरी (दसवें) स्थान पर रही । ऐसी अटकलें हैं कि चेन्नई विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को ले सकती है जो राजस्थान रॉयल्स छोड़ना चाहते हैं। 

टॅग्स :चेन्नई सुपर किंग्सरविचंद्रन अश्विनएमएस धोनीआईपीएल 2026संजू सैमसन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या