स्मिथ ने की पुष्टि, क्विंटन डिकॉक नहीं होंगे दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम के कप्तान

Quinton de Kock: क्रिकेट साउथ अफ्रीका के नवनियुक्त क्रिकेट डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ ने इस बात की पुष्टि की है कि क्विंटन डिकॉक दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम के कप्तान नहीं होंगे

By भाषा | Published: April 18, 2020 07:44 AM2020-04-18T07:44:03+5:302020-04-18T07:44:38+5:30

Quinton de Kock will not be South Africa's Test captain: Graeme Smith confirms | स्मिथ ने की पुष्टि, क्विंटन डिकॉक नहीं होंगे दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम के कप्तान

ग्रीम स्मिथ ने कहा कि क्विंटन डि कॉक नहीं होंगे दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम के कप्तान

googleNewsNext
Highlightsटेस्ट कप्तानी को लेकर जारी बहस पर ग्रीम स्मिथ ने कहा, 'डिकॉक कप्तान नहीं होंगे'मैं फिलहाल किसी एक खिलाड़ी का नाम नहीं ले सकता हूं, टीम में एक ही स्तर के कई खिलाड़ी हैं: टेस्ट कप्तानी पर स्मिथ

जोहांससबर्ग: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट निदेशक पद पर स्थायी तौर पर नियुक्त होने के बाद पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने शुक्रवार को खुलासा किया कि क्विंटन डिकॉक को टेस्ट टीम की कप्तानी नहीं सौंपी जाएगी। स्मिथ ने 2003 से 2014 के बीच रिकॉर्ड 108 टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई की।

उन्होंने कुल 117 टेस्ट, 197 वनडे और 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। इस 39 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने टेली-कांफ्रेंस के जरिये कहा कि जब कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण कहीं भी क्रिकेट नहीं खेला जा रहा तब भी उन्हें टेस्ट कप्तानी को लेकर बहस का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने डिकॉक के एकदिवसीय टीम का कप्तान की जिम्मेदारी निभाने के साथ बल्लेबाज और विकेटकीपर की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘ वह (टेस्ट कप्तान) डिकॉक नहीं होंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ क्विंटन हमारे सीमित ओवरों के प्रारूप में हमारे कप्तान बने रहेंगे। हम कार्यभार और मानसिक क्षमता के पहलू को देखते हुए उन्हें तरोताजा रखना चाहते हैं। व्यक्तिगत अनुभव से मुझे पता है कि सभी तीनों प्रारूपो में टीम का नेतृत्व करना काफी थका देता है और हम उनका कार्यभार बढ़ाना नहीं चाहते है।’’

फाफ डु प्लेसिस फरवरी में कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर चुके है लेकिन स्मिथ ने फिलहाल उनकी जिम्मेदारी को कौन आगे बढ़ायेगा यह नहीं बताया। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं फिलहाल किसी एक खिलाड़ी का नाम नहीं ले सकता हूं। टीम में एक ही स्तर के कई खिलाड़ी है ।’’ दक्षिण अफ्रीका को जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलना है लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट पर संशय बरकरार है।

 

Open in app