Highlightsकेकेआर-पंजाब के बीच खेला गया सीजन का 24वां मैच।केकेआर ने 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए। कोलकाता ने 2 रन से जीता रोमांचक मैच।
आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सीजन का 24वां मैच खेला गया, जिसमें केकेआर ने 2 रनों से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब निर्धारित ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 162 रन ही बना सका।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत खराब रही। पारी के तीसरे ओवर में ही मोहम्मद शमी ने राहुल त्रिपाठी को महज 4 रन पर बोल्ड कर पंजाब को पहली सफलता दिलाई। शुभमन गिल और नीतीश राणा में रन लेने को लेकर कंफ्यूजन हुई और राणा 2 रन बनाकर आउट हो गए।
रवि विश्नोई ने खतरनाक दिख रहे इयोन मॉर्गन को 24 के स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच आउट कराया। कार्तिक और गिल ने चौथे विकेट के लिए 43 गेंदों में 81 रन बनाए। शिबमन गिल रन आउट हुए जबकि महज 22 गेंदों में अर्धशतक जड़कर दिनेश कार्तिक फॉर्म में नजर आए। वहीं पंजाब के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप ने आंद्रे रसेल का विकेट झटकने का काम किया।
पंजाब के सलामी बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी
टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब को सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के बीच 115 रनों की साझेदारी हुई, जिसने जीत की मजबूत नींव रख दी। ये इन दोनों बल्लेबाजों के बीच इस सीजन की दूसरी शतकीय साझेदारी रही। अग्रवाल 39 गेंदों में 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
इसके बाद राहुल ने निकोलस पूरन के साथ दूसरे विकेट के लिए 29 रन जुटाए, लेकिन पूरन (16) के आउट होते ही मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया। इसके कुछ देर बाद ही सिमरन सिंह (4) समेत केएल राहुल भी पवेलियन लौट गए और पंजाब को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन की दरकार रह गई।
जीत से महज कुछ इंच दूर रह गया पंजाब
पंजाब को 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर मंदीप सिंह (0) के रूप में पांचवां झटका लगा और तब तक ग्लेन मैक्सवेल छोर को बदल चुके थे। मैक्सवेल ने आखिरी गेंद पर लंबा शॉट लगाया, लेकिन गेंद बाउंड्री से कुछ इंच दूर गिरकर चौके के लिए चली गई। इसी के साथ कोलकाता ने मुकाबला 2 रनों से अपने नाम कर लिया। केकेआर की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा को सर्वाधिक 3, जबकि सुनील नरेन को 2 सफलता हाथ लगी।
10 Oct, 20 : 07:28 PM
IPL 2020, KXIP vs KKR Live Updates: कोलकाता ने जीता मैच
ग्लेन मैक्सवेल ने आखिरी गेंद पर लंबा शॉट लगाया, लेकिन गेंद बाउंड्री से कुछ इंच दूर टप्पा खाकर रोप के पार। इसी के साथ कोलकाता ने मैच 2 रनों से अपने नाम कर लिया है।
10 Oct, 20 : 07:11 PM
IPL 2020, KXIP vs KKR Live Updates: जीत की दहलीज पर पंजाब को दूसरा झटका
सुनील नरेन ने निकोलस पूरन को 17.2 ओवर में आउट किया। इसी के साथ पंजाब को दूसरा झटका लगा। KXIP 145/2 (18)
10 Oct, 20 : 06:52 PM
IPL 2020, KXIP vs KKR Live Updates: पंजाब को लगा पहला झटका
पंजाब को 14.2 ओवर में पहला झटका लगा। अग्रवाल को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया। मयंक अग्रवाल - केएल राहुल के बीच 115 रन की साझेदारी हुई। निकोलस पूरन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। KXIP 117/1 (15), CRR: 7.89, REQ: 9.29
10 Oct, 20 : 06:41 PM
IPL 2020, KXIP vs KKR Live Updates: केएल राहुल-मयंक अग्रवाल ने जड़े अर्धशतक
मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर लिए हैं। वहीं टीम ने भी 100 रन पार कर लिए हैं। ये इस सीजन चौथी शतकीय साझेदारी रही। KXIP 106/0 (13)
10 Oct, 20 : 06:28 PM
IPL 2020, KXIP vs KKR Live Updates: 10 ओवर शेष, जीत की ओर पंजाब
अग्रवाल 34, जबकि राहुल 41 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। पंजाब ने अब तक 76 रन बना लिए हैं और केकेआर को अब तक एक भी विकेट हाथ नहीं लग सका है। KXIP 77/0 (10.2)
10 Oct, 20 : 06:11 PM
IPL 2020, KXIP vs KKR Live Updates: पावर प्ले तक पंजाब ने नहीं गंवाया कोई विकेट
पंजाब ने 6 ओवरों में बगैर किसी नुकसान के 48 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 26, जबकि मयंक अग्रवाल 21 रन बना चुके हैं। केकेआर को जल्द विकेट झटकना होगा।
10 Oct, 20 : 05:43 PM
IPL 2020, KXIP vs KKR Live Updates: टारगेट का पीछा करने उतरा पंजाब
पंजाब की तरफ से केएल राहुल और मयंक अग्रवाल बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। गेंद पैट कमिंस के हाथों में। दूसरी बॉल पर कप्ता ने सिंगल के साथ टीम का खाता खोला। इस ओवर से कुल 3 सिंगल। KXIP 3/0 (1.1) CRR: 2.57 REQ: 8.6
10 Oct, 20 : 05:28 PM
पंजाब को बनाने होंगे 165 रन
केकेआर की टीम ने पंजाब के सामने जीत के लिए 165 रनों की चुनौती रखी है। केकेआर की ओर से कप्तान दिनेश कार्तिक और शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाने का काम किया। 20 ओवर में केकेआर 5 विकेट खोकर 164 रन बनाने में सफल रही।
10 Oct, 20 : 05:06 PM
कार्तिक ने पूरा किया अर्धशतक
महज 22 गेंदों में अर्धशतक जड़कर दिनेश कार्तिक फॉर्म में नजर आए। कार्तिक और गिल ने चौथे विकेट के लिए 43 गेंदों में 81 रन बनाए।
10 Oct, 20 : 05:00 PM
फॉर्म में लौटे कार्तिक
दिनेश कार्तिक 18 गेंदों में 42 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। कार्तिक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। केकेआर की टीम 17 ओवर के बाद तीन विकेट खोकर 132 रन बना लिए हैं।
10 Oct, 20 : 04:45 PM
गिल ने जड़ा अर्धशतक
दिनेश कार्तिक ने मुजीब की गेंद पर एक जोरदार छक्का लगाया। वहीं रवि विश्नोई की गेंद पर शानदार चौका लगाकर शुभनम गिल ने अर्धशतक पूरा किया।
10 Oct, 20 : 04:34 PM
मॉर्गन लौटे पवेलियन
रवि विश्नोई ने खतरनाक दिख रहे इयोन मॉर्गन को 24 के स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच आउट कराया। केकेआर ने 63 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया।
10 Oct, 20 : 04:20 PM
9 ओवर के बाद 49/2
9 ओवर का खेल खत्म होने तक केकेआर ने दो विकेट खोकर 49 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और इयोन मॉर्गन दोनों ही पारी को संभालने का प्रयास कर रहे हैं।
10 Oct, 20 : 04:10 PM
साझेदारी बनाने की कोशिश
इयोन मॉर्गन और शुभमन गिल टीम को संभालने का प्रयास कर रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज केकेआर की पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं।
10 Oct, 20 : 03:55 PM
राणा रन आउट
शुभमन गिल और नीतीश राणा में रन लेने को लेकर कंफ्यूजन हुई और राणा 2 रन बनाकर आउट हो गए। पंजाब की टीम ने आज काफी अच्छी शुरुआत की है।
10 Oct, 20 : 03:46 PM
केकेआर को पहला झटका
पारी के तीसरे ओवर में ही मोहम्मद शमी ने राहुल त्रिपाठी को महज 4 रन पर बोल्ड कर पंजाब को पहली सफलता दिलाई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत खराब रही।
10 Oct, 20 : 03:39 PM
गिल ने जड़ा चौका
मोहम्मद शमी की गेंद पर चौका जड़कर शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की। लेकिन अर्शदीप ने अगला ही ओवर मेडन निकाला।
10 Oct, 20 : 03:28 PM
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
किंग्स इलेवन पंजाब
मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, मनदीप सिंह, मुजीब उर रहमान,प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई.
कोलकाता नाइटराइडर्स
शुबमन गिल, सुनील नारायण, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (कप्तान, विकेटकीपर), इयोन मोर्गन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटि,प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।
10 Oct, 20 : 03:21 PM
केकेआर की बल्लेबाजी
दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। केकेआर की टीम में एक बदलाव किया गया है। शिवम मावी की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को आज खेलने का मौका मिला है।
10 Oct, 20 : 03:13 PM
पंजाब में एक बदलाव
क्रिस गेल आज भी पंजाब की ओर से खेलते नजर नहीं आएंगे। पंजाब ने भी अपनी टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है। शेल्डन कॉटरेल की जगह क्रिस जॉर्डन टीम में शामिल किए गए हैं।
10 Oct, 20 : 02:55 PM
कमजोर रही है पंजाब की गेंदबाजी
डैथ ओवरों की गेंदबाजी पंजाब के लिये चिंता का विषय रही है और केकेआर जैसी मजबूत टीम के खिलाफ इस पर विशेष ध्यान देना होगा। पंजाब गेंदबाजी क्रम में आज फिर कुछ बदलाव कर सकती है।
10 Oct, 20 : 02:46 PM
आज खेल सकते हैं गेल
क्रिस गेल अगर फिट होते हैं तो इस आईपीएल में पहला मैच खेलेंगे। वह ‘फूड पाइजनिंग का शिकार हो गए थे। इस वजह से वह पिछले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ नहीं खेल पाए थे।