PSL मैच के दौरान फोन के इस्तेमाल पर भड़के शोएब अख्तर, फ्रेंचाइजी ने दी सफाई

PSL: पाकिस्तान सुपर लीग में मैच के दौरान डगआउट में फोन के इस्तेमाल पर शोएब अख्तर ने जताई नाराजगी, फ्रेंचाइजी ने दी सफाई

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 23, 2020 09:10 AM2020-02-23T09:10:06+5:302020-02-23T09:10:06+5:30

PSL Team Official Uses Mobile In Dug-Out, Shoaib Akhtar criticizes, Dean Jones reveals the reason | PSL मैच के दौरान फोन के इस्तेमाल पर भड़के शोएब अख्तर, फ्रेंचाइजी ने दी सफाई

पीएसएल में मैच के दौरान फोन के इस्तेमाल पर खड़ा हुआ विवाद

googleNewsNext
Highlightsकराची किंग्स के मैनेजर ने किया पीएसएल मैच के दौरान फोन का इस्तेमालशोएब अख्तर ने की फोन के इस्तेमाल की आलोचना, फ्रेंचाइजी ने जारी की सफाई

पाकिस्तान के टी20 लीग, पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) उस समय विवादों में घिर गई जब फ्रेंचाइजी कराची किंग्स के एक सदस्य को मैच के दौरान डगआउट में फोन का इस्तेमाल करते पाया गया। 

पीएसएल में शुक्रवार को पेशावर जल्मी और कराची किंग्स के बीच खेले गए मैच के दौरान इस शख्स को फोन का इस्तेमाल करते हुए देखा गया, जो आईसीसी के नियमों के मुताबिक मैच के दौरान प्रतिबंधित है।

मैच के दौरान फोन के इस्तेमाल पर भड़के शोएब अख्तर

इस शख्स की तस्वीर वायरल होने के बाद इस घटना की सोशल मीडिया में कड़ी आलोचना हुई। पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर और भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इसकी आलोचना की थी। अख्तर ने इस शख्स की तस्वीर ट्वीट भी की और लिखा, 'डगआउट में फोन का इस्तेमाल करना गलत है।'

डगआउट में फोन इस्तेमाल के विवाद पर फ्रेंचाइजी की सफाई

हालांकि इस विवाद पर कराची किंग्स के मुख्य कोच डीन जोंस ने सफाई दी और इस घटना को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया। जोंस ने ट्विटर पर बताया कि सोशल मीडिया में जो तस्वीर वायरल हुई, वह कराची किंग्स के सीईओ तारिक वसीम की है।

जोंस ने आगे कहा कि मैनेजर या सीईओ को मैच के दौरान मोबाइल फोन के इस्तेमाल की इजाजत होती है और तारिक वास्तव में अगले दिन के प्रैक्टिस सेशन का कार्यक्रम तैयार कर रहे थे। जोंस ने कहा, 'सभी टी20 क्रिकेट की तरह, मैनेजर/सीईओ को ही फोन के इस्तेमाल की इजाजत होती है। इस मामले में हमारे सीईओ तारिक ये काम कर रहे थे। यहां पर वह हमारे आज के प्रैक्टिस का कार्यक्रम तैयार कर रहे हैं। आपकी चिंता के लिए शुक्रिया।' 

वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने आईएएनस से इस घटना पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि वसीम कराची किंग्स के सहायक मैनेजर हैं। इस अधिकारी ने कहा, 'कल कोई मामला नहीं था। तारिक वसीम कराची किंग्स के टीम मैनेजर हैं, और एंटी करप्शन कोड के मुताबिक PMOA (खिलाड़ी, मैच अधिकारी के क्षेत्र) में फोन का इस्तेमाल करने को अधिकृत हैं।' 

इस अधिकारी ने कहा, 'थोड़ा भ्रम इसलिए पैदा हुआ क्योंकि टीम शीट पर टीम मैनेजर के तौर पर किसी और का नाम था। ये श्रीमान वास्तव में सहायक मैनेजर हैं। इसे बाद में कल का मैच कवर करने वाले मीडिया को बता दिया गया। अब ये पीएसएल 2020 में कोई मुद्दा नहीं है।'

Open in app