PSL 2023: पीएसएल में रनों की बारिश, 39.1 ओवर, 12 विकेट और 486 रन और इस टीम ने मारी बाजी, रोसौव और पोलार्ड का धमाका, 43 गेंद में कूट डाले 99 रन

PSL 2023: रिले रोसौव की अजेय बल्लेबाजी के कारण मुल्तान सुल्तांस ने पेशावर जाल्मी को हराया। इन दोनों टीमों के बीच 39.1 ओवर की बल्लेबाजी में 12 विकेट गिरे और 486 रन बने। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 11, 2023 2:41 PM

Open in App
ठळक मुद्देरिले रोसौव ने शानदार पारी खेली।पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 242 रन बनाए।मुल्तान सुल्तांस 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 244 रन बनाकर बाजी मार ली।

PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2023 में रनों की बारिश हो रही है। रिले रोसौव की अजेय बल्लेबाजी के कारण मुल्तान सुल्तांस ने पेशावर जाल्मी को हराया। इन दोनों टीमों के बीच 39.1 ओवर की बल्लेबाजी में 12 विकेट गिरे और 486 रन बने। रिले रोसौव ने शानदार पारी खेली।

पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 242 रन बनाए। जवाब में मुल्तान सुल्तांस 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 244 रन बनाकर बाजी मार ली। मुल्तान सुल्तांस ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। रिले रोसौव को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। 

रिले ने 51 गेंद में 121 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 8 छक्के शामिल हैं। मुल्तान सुल्तांस ने रिकॉर्ड रन चेस किया। कुछ दिन पहले ही क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने रिकॉर्ड 241 रनों का पीछा किया था। रोसौव ने सबसे तेज शतक के लिए अपना ही पीएसएल रिकॉर्ड तोड़ दिया। 100 रन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज ने केवल 41 गेंद का सामना किया।

2020 में उन्होंने क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ खेला था। वहां भी 41 गेंद में शतक बनाया था। मुल्तान ने पांच गेंद शेष रहते विशाल लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल की। रोसौव और कीरोन पोलार्ड ने संयुक्त रूप से केवल 43 गेंदों पर 99 रन बनाकर मैच को मोड़ दिया। कीरोन पोलार्ड ने 25 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल हैं।

टॅग्स :PSLकीरोन पोलार्डKieron Pollard
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या