PSL 2018: मैदान में 'मजेदार अंदाज' में भिड़े दो पाकिस्तानी खिलाड़ी, वीडियो हुआ वायरल

PSL 2018: सोहेल खान और यासिर शाह के बीच मैदान में हुई मजेदार भिड़ंत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 15, 2018 04:28 PM2018-03-15T16:28:18+5:302018-03-15T16:28:18+5:30

PSL 2018: bizarre scuffle erupted between Sohail Khan and Yasir Shah, Watch Video | PSL 2018: मैदान में 'मजेदार अंदाज' में भिड़े दो पाकिस्तानी खिलाड़ी, वीडियो हुआ वायरल

PSL 2018 में सोहेल खान और यासिर शाह के बीच हुई अजीबोगरीब भिड़ंत

googleNewsNext

पाकिस्तान सुपर लीग के तीसरे सीजन में खेल के मैदान पर नाटकीय घटनाओं का होना जारी है। ताजा घटना बुधवार को क्वैटा ग्लैडिएटर्स और लाहौर कलंदर्स के बीच खेले गए मैच के दौरान घटी। इस मैच में लाहौर कलंदर्स ने 17 रन से जीत हासिल की। 

जब लाहौर की टीम जीत की ओर बढ़ रही थी तो उसके दो खिलाड़ी सोहेल खान और यासिर शाह के बीच अजीबोगरीब भिड़ंत देखने को मिली। बाउंड्री पर खड़े यासिर शाह का ध्यान अपनी ओर खींच पाने में नाकाम रहने पर गेंदबाज सोहेल खान ने गुस्से में गेंद उनकी तरफ फेंक दी। 

हालांकि यासिर शाह खुशकिस्मत रहे कि वह उनके दूर गिरी। लेकिन इसके बाद यासिर शाह ने भी जवाबी हमला बोलते हुए गेंद गुस्से में सोहेल खान की तरफ फेंक दी। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकमल ने बीचबचाव करते हुए इस गरमागरमी को शांत किया। 


इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने इस घटना को क्रिकेट मैदान की सबसे 'मजाकिया घटना' करार दिया।  


हालांकि इस लड़ाई के बावजूद सोहेल और यासिर शाह की टीम लाहौर कलंदर्स ये मैच 17 रन से जीतने में कामयाब रही। लाहौर ने पहले बैटिंग करते हुए फकर जमान (94) की दमदार बैटिंग की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 186 रन बनाए जिसके जवाब में क्वैटा ग्लैडिएटर्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन ही बना सकी।

Open in app