प्रस्तावित टेस्ट श्रृंखला का निर्णायक नहीं होगा : ईसीबी सीईओ हैरीसन

By भाषा | Updated: September 10, 2021 20:40 IST

Open in App

मैनचेस्टर, 10 सितंबर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरीसन ने शुक्रवार को कहा कि रद्द हुए पांचवें टेस्ट के बदले बीसीसीआई द्वारा प्रस्तावित टेस्ट इस श्रृंखला से इतर एक अलग मैच होगा ।

हैरीसन ने स्काइ स्पोर्ट्स से कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि यह अलग हालात है । हमें कुछ और विकल्प दिये गए हैं जिन पर गौर करना होगा ।’’ उनसे पूछा गया था कि यह एक अलग मैच होगा या श्रृंखला का निर्णायक मैच होगा ।

यदि यह एक अलग मैच होगा तो भारत को विजयी घोषित किया जायेगा लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

यह मैच अगले साल जुलाई में हो सकता है जब भारतीय टीम सीमित ओवरों के दौरे पर इंग्लैंड आयेगी ।

बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली निजी यात्रा पर इंग्लैंड जा रहे हैं और उनकी हैरीसन से मुलाकात 22 या 23 सितंबर को हो सकती है । इसमें अगले साल इस मैच के आयोजन पर भी बात हो सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या