BCCI ने लगाया था बैन, पृथ्वी शॉ बोले- वो गलती थी, क्रिकेट से दूर रहना प्रताड़ना की तरह

युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के इंस्टाग्राम लाइव सत्र में कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने बताया...

By भाषा | Published: April 22, 2020 03:04 PM2020-04-22T15:04:17+5:302020-04-22T15:04:17+5:30

Prithvi Shaw: ‘The period away from cricket was a torture’ | BCCI ने लगाया था बैन, पृथ्वी शॉ बोले- वो गलती थी, क्रिकेट से दूर रहना प्रताड़ना की तरह

BCCI ने लगाया था बैन, पृथ्वी शॉ बोले- वो गलती थी, क्रिकेट से दूर रहना प्रताड़ना की तरह

googleNewsNext

भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का कहना है कि डोपिंग प्रतिबंध के कारण क्रिकेट से दूर रहने का समय उनके लिये प्रताड़ना की तरह था लेकिन इससे उनकी रनों की भूख बढ़ गई है। 

बीसीसीआई ने पिछले साल 20 वर्ष के इस बल्लेबाज पर 15 नवंबर तक प्रतिबंध लगा दिया था। उन्होंने अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन कर लिया था जो आम तौर पर खांसी की दवा में पाया जाता है। 

शॉ ने आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के इंस्टाग्राम लाइव सत्र में कहा, ‘‘वह गलती थी। क्रिकेट से दूर रहने का समय प्रताड़ना की तरह था। शक और सवाल पैदा होते हैं लेकिन मैंने विश्वास बनाए रखा। मैंने कुछ समय लंदन में बिताया जहां अपनी फिटनेस पर काम किया। प्रतिबंध पूरा होने पर मैने घरेलू क्रिकेट में वापसी की और मेरी रनों की भूख बढ गई थी। मैंने बल्ला उठाया तो अहसास हुआ कि मेरी लय खोई नहीं है। इससे मेरी दृढता बढ गई।’’ 

कोरोना वायरस महामारी के बीच मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर उन्होंने कहा कि संयम बनाये रखना जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘‘हममें से अधिकांश के पास संयम नहीं है। इस पर काम करना होगा। हर किसी को तलाशना होगा कि उसे क्या पसंद है और उसमें परिपक्वता लानी होगी। इससे अधिक संयमित होने में मदद मिलेगी।’’ 

लॉकडाउन के दौरान इंडोर अभ्यास के अलावा वह अपने पिता की किचन में भी मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अंडे बना लेता हूं और कुछ नयी चीजें सीख रहा हूं। पबजी भी खेलता हूं।’’

Open in app