मुंबई रणजी कोच के पद की दौड़ में कई खिलाड़ी, सबसे आगे है इन तीन खिलाड़ियों के नाम

एमसीए के एक सूत्र ने कहा कि रणजी और मुंबई की अंडर -19 टीमों के कोच पदों के लिए बुधवार को दिन में 11 बजे साक्षात्कार लिए जाएंगे।

By भाषा | Published: July 10, 2018 11:35 PM

Open in App

मुंबई , 10 जुलाई। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) मुंबई रणजी टीम के लिए नए कोच के चयन की खातिर साक्षात्कार लेगी और पूर्व ऑफ स्पिनर रमेश पोवार, विकेटकीपर विनायक सावंत और तेज गेंदबाज प्रदीप सुंदरम इस पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। 

एमसीए के एक सूत्र ने कहा कि रणजी और मुंबई की अंडर -19 टीमों के कोच पदों के लिए बुधवार को दिन में 11 बजे साक्षात्कार लिए जाएंगे। 

पूर्व भारतीय विकेटकीपर अजय रात्रा , पूर्व प्रथम श्रेणी खिलाड़ी नंदन फडणीस और प्रदीप गांधे ने भी रणजी टीम के कोच के लिए आवेदन दिए हैं। ऐसी जानकारी मिली है कि अब तक रात्रा को साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाया गया है। 

एमसीए के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा कि पोवार, सावंत और सुंदरम को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। अंडर -19 टीम के कोच पद के लिए आवेदन देने वाले लोगों में पूर्व प्रथम श्रेणी खिलाड़ी किरण पोवार शामिल हैं।

टॅग्स :क्रिकेटरणजी ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या