कोरोना से जंग: पीएम मोदी ने रोहित शर्मा, मिताली राज समेत खेल जगत को पीएम-केयर्स फंड में योगदान के लिए कहा शुक्रिया

PM-CARES Fund: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए बनाए गए पीएम-केयर्स फंड में योगदान देने के लिए रोहित शर्मा, मिताली राज समेत कई खिलाड़ियों को कहा शुक्रिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 01, 2020 9:56 AM

Open in App
ठळक मुद्देरोहित शर्मा ने कोरोना खिलाफ जंग के लिए दिया 80 लाख रुपये का योगदान मिताली राज ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए दिए 10 लाख रुपये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पीएम-केयर्स फंड में योगदान देने के लिए खेल जगत के प्रति आभार व्यक्त किया। पीएम मोदी ने 28 मार्च को प्रधानमंत्री आपातकालीन स्थिति में नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम-केयर्स) का गठन करते हुए देशवासियों से इसमें अपना योगदान देने की अपील की थी।

पीएम की अपील के बाद कई खिलाड़ियों, जिनमें पैरा एथलीट शरद कुमार, स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा, नेशनल शूटुंग चैंपियन ऐशा सिंह और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने भी पीएम केयर्स में अपना योगदान दिया।

पीएम मोदी ने की पीएम केयर्स में योगदान के लिए रोहित समेत इन खिलाड़ियों की तारीफ

खिलाड़ियों के पीएम राहत कोष में दिए योगदान की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'मैं बहुत खुश हूं कि हमारे मेहनती खिलाड़ी कोविड-19 को हराने की जंग में अग्रणी हैं। मैं शरद कुमार, रोहित शर्मा, ऐशा सिंह और मिताली राज को पीएम केयर्स में उनके योगदान के लिए शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। #IndiaFightsCorona'

कोरोना वायरस का खतरा पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है और अब तक इस महामारी से 8.50 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 38 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी इससे संक्रमितों की संख्या 1300 को पार कर गई है, जबकि 35 लोगों की मौत हो चुकी है। 

टॅग्स :नरेंद्र मोदीकोरोना वायरसरोहित शर्मामिताली राज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या