ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने खोला राज, ऐडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया को थकाने के लिए बनाई थी ये खास 'रणनीति'

Harry Nielsen: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के विकेटकीपर हैरी निल्सन ने खुलासा किया है कि प्रैक्टिस मैच के दौरान टीम इंडिया को थकाने के लिए उन्होंने खास रणनीति बनाई थी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 2, 2018 03:16 PM2018-12-02T15:16:11+5:302018-12-02T15:18:59+5:30

Plan was to tire Out India Ahead Of Adelaide Test, reveals Cricket Australia Harry Nielsen | ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने खोला राज, ऐडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया को थकाने के लिए बनाई थी ये खास 'रणनीति'

विराट कोहली की टीम इंडिया 6 दिसंबर से खेलेगी पहला टेस्ट

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के साथ ड्रॉ खेला। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 358 रन बनाए, जिसके जवाब में सीए इलेवन ने हैरी निल्सन के शतक की मदद से 554 रन का स्कोर खड़ा करते हुए 186 रन की बढ़त ली थी। 

अपनी पारी के दौरान टीम इंडिया द्वारा लंबे समय तक मैदान में रहने के बारे में सीए इलेवन के विकेटकीपर हैरी निल्सन ने कहा कि वे भारतीय टीम को ज्यादा से ज्यादा समय के लिए मैदान में रखना चाहते थे ताकि वह पहले टेस्ट शुरू होने पहले उन्हें थका सकें।

निल्सन ने cricket.com.au से कहा, 'मेरे ख्याल से वह थोड़े चिड़चिड़े हो रहे थे, जो हमें आनंद दे रहा था।' उन्होंने कहा, पहले टेस्ट को देखते हुए हम उन्हें जितना हो सके मैदान में रखने का प्रयास कर रहे हैं जिससे टेस्ट टीम को मदद मिल सके।'

निल्सन ने कहा, 'हमने अपना काम बेहतरीन ढंग से किया और (151.1) ओवरों तक बैटिंग की। मैं शर्त लगा सकता हूं कि उन्होंने निश्चित तौर पर इसकी योजना नहीं बनाई थी, लेकिन उन्हें हमें ऑल आउट करना चाहिए थे।' उन्होंने कहा, 'हम कभी भी पारी घोषि नहीं करते, उनके तेज गेंदबाजों से कई ओवर की गेंदबाजी की उम्मीद कर रहे थे।'

इस प्रैक्टिस मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम ने मुरली विजय के शतक और केएल राहुल के अर्धशतक की मदद से 2 विकेट पर 211 रन बनाए।

प्रैक्टिस मैच के बारे में पूछे जाने पर मुरली विजय ने कहा था कि भारतीय गेंदबाजों ने ऐडिलेड से पहले अच्छा अभ्यास किया। उन्होंने कहा, 'हमारे गेंदबाजों ने आखिरी दिन अच्छी गेंदबाजी की, उम्मीद है कि इससे उन्हें अभ्यास में मदद मिली होगी।'

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 6 दिसंबर से ऐडिलेड में होगी।

Open in app