ऋषभ पंत पर आशीष नेहरा का बयान, 'जिसे धोनी की जगह लेने के लिए तैयार कर रहे थे, वह पानी पिला रहा है'

Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्रतिभाशाली बताते हुए आशीष नेहरा ने कहा कि उनकी सफलता के लिए जरूरी है कि टीम उनका ज्यादा समर्थन करे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 06, 2020 3:24 PM

Open in App
ठळक मुद्देकई सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन उनका लंबे समय तक समर्थन किया जाना चाहिए: आशीष नेहरामुझे पता है कि उन्होंने अपने मौके गंवाए हैं और इसमें कई संदेह नहीं है: आशीष नेहरा

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा कि ऋषभ पंत की सफलता के लिए टीम उनका ज्यादा समर्थन करने की जरूरत है। टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को एमएस धोनी का उत्तराधिकार माना जा रहा था कि पिछले कुछ महीनों के दौरान इस स्टार खिलाड़ी के प्रदर्शन में आई गिरावट ने उनकी टीम में जगह को ही खतरे में डाल दिया है।

पंत को इस साल जनवरी में हुई तीन वनडे मैचों की घरेलू सीरीज में मौका मिला लेकिन न्यूजीलैंड दौरे पर सीमित ओवरों में उनकी जगह विकेटकीपिंग के लिए केएल राहुल को तवज्जो दी गई।  

ऋषभ पंत को ज्यादा समर्थन की जरूरत है: नेहरा

आशीष नेहरा ने पूर्व क्रिकेटर और अब चर्चित कमेंटेटर बन चुके आकाश चोपड़ा के चैट शो 'आकाशवाणी' में कहा, 'कई सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन उनका लंबे समय तक समर्थन किया जाना चाहिए। आज भी जब हम भारतीय वनडे टीम में पांचवें और छठे नंबर की बात करते हैं, तो हम इसके बारे में सुनिश्चित नहीं होते हैं। केएल राहुल पांचवें स्थान पर खेल रहे हैं और पंत, जिस आदमी को आप एमएस धोनी की जगह लेने के लिए तैयार कर रहे थे, वह पीना पिला रहा है।'

नेहरा ने कहा, 'मुझे पता है कि उन्होंने अपने मौके गंवाए हैं और इसमें कई संदेह नहीं है लेकिन आपने उन्हें टीम में रखा क्योंकि आपको 22-22 साल में उनमें क्षमता नजर आई।'

2017 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए अब तक 13 टेस्ट, 16 वनडे और 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

4 अक्टूबर 1997 को रुड़की में जन्मे पंत ने भारत के लिए अपना पहला मैच फरवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच के रूप में खेला था। इसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू अगस्त 2018 में इंग्लैंड और वनडे डेब्यू 21 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था।

पंत ने अब तक टीम इंडिया के लिए 13 टेस्ट में दो शतकों और दो अर्धशतकों की मदद से 814 रन, 16 वनडे में एक अर्धशतक की मदद से 374 रन और 28 टी20 इंटरनेशनल मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 410 रन बनाए हैं।

टॅग्स :ऋषभ पंतआशीष नेहरा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या