वर्ल्ड कप 2019 के बाद पाकिस्तानी कोच, मुख्य चयनकर्ता इंजमाम को हटा देगा PCB, इन्हें मिल सकती है जिम्मेदारी

PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप के बाद कोच मिकी आर्थर और मुख्य चनयकर्ता इंजमाम के करार का नवीनीकरण न करने का फैसला किया है

By भाषा | Updated: May 28, 2019 17:05 IST2019-05-28T17:01:15+5:302019-05-28T17:05:07+5:30

PCB set to part ways with coach Mickey Arthur and chief selector Inzamam-ul-Haq after World Cup 2019 | वर्ल्ड कप 2019 के बाद पाकिस्तानी कोच, मुख्य चयनकर्ता इंजमाम को हटा देगा PCB, इन्हें मिल सकती है जिम्मेदारी

पीसीबी ने किया कोच मिकी आर्थर का करार न बढ़ाने का फैसला

कराची, 28 मई: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप के बाद मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक और कोच मिकी आर्थर के अनुबंध का नवीनीकरण नहीं करने का फैसला किया है। पीसीबी पूर्व कप्तान आमिर सोहेल को इंजमाम के स्थान पर मुख्य चयनकर्ता बनाने पर विचार कर रहा है।

इंजमाम का अनुबंध जुलाई में समाप्त हो जाएगा। पीसीबी के विश्वस्त सूत्रों ने कहा, 'जिन लोगों की सूची तैयार की गयी है उनमें सोहेल प्रबल दावेदार हैं। पीसीबी के प्रबंध निदेशक वसीम खान मुख्य चयनकर्ता और मुख्य कोच पद की नयी नियुक्तियों के बारे में फैसला करेंगे।' 

सोहेल इससे पहले 2002 से 2004 के बीच मुख्य चयनकर्ता थे। सूत्रों ने कहा कि अभी यह फैसला नहीं किया गया है कि आर्थर की जगह किसी विदेशी को या स्थानीय खिलाड़ी को मुख्य कोच बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, 'यहां तक बोर्ड में एक लॉबी है जो इंजमाम को विश्व कप के बाद मुख्य कोच बनाने के बारे में बात कर रही है।' 

आर्थर 2016 से पाकिस्तानी टीम के कोच है। उन्होंने जानना चाहा था कि क्या उनके अनुबंध का नवीनीकरण होगा। सूत्रों ने कहा, 'लेकिन मिकी से कहा गया कि फैसला बाद में किया जाएगा और उन्हें विश्व कप पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।'

सूत्र के मुताबिक, जिसे भी मुख्य कोच नियुक्त किया जाएगा, वह अपना सपोर्ट स्टाफ लाएगा। एक और पूर्व टेस्ट खिलाड़ी सलीम जाफर भी राष्ट्रीय जूनियर चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता बनने के दावेदारों में शामिल हैं।

Open in app