सरफराज अहमद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड छीन सकता है टेस्ट की कमान

सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान ने 13 टेस्ट मैच खेल हैं। इनमें से 4 में उसे जीत, जबकि 8 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 28, 2019 5:37 PM

Open in App

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डसरफराज अहमद से टेस्ट टीम की कमान छीन सकता है। सरफराज अहमद ने हाल ही में ये बयान दिया था कि उनका कप्तानी छोड़ने के कोई इरादा नहीं है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द नए कप्तान के नाम का ऐलान कर सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप से पहले टेस्ट टीम के लिए नए कप्तान नियुक्त करना चाहता है। पीसीबी 2 अगस्त को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में बैठक कर पुरुष और महिला टीम के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी। 

उम्मीद की जा रही है कि बैठक में कप्तानी मामले पर चर्चा की जाएगी और हो सकता है कि नए कप्तान का चुनाव किया जाए। समिति अंडर-16 और अंडर-19 टीमों के प्रदर्शन की भी समीक्षा करेगी। 

समीक्षा के बाद समिति पीसीबी अध्यक्ष एहसान मानी को सिफारिशें भी करेगी। इस समिति की अध्यक्षता पीसीबी के प्रबंध निदेशक वसीम खान करेंगे और इसमें वसीम अकरम, मिस्बाह-उल-हक और उरोज मुमताज जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। 

सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान ने 13 टेस्ट मैच खेल हैं। इनमें से 4 में उसे जीत, जबकि 8 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा है।

टॅग्स :सरफराज अहमदटेस्ट क्रिकेटपाकिस्तान क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या