PBKS vs MI: तिलक 44, सूर्यकुमार 44, मुंबई ने 20 ओवर में 203 रन बनाए...

PBKS vs MI: तिलक और सूर्यकुमार की तूफानी पारी, मुंबई ने 20 ओवर में 203 रन बनाए...

By संदीप दाहिमा | Updated: June 2, 2025 00:10 IST2025-06-01T23:56:06+5:302025-06-02T00:10:46+5:30

PBKS vs MI Mumbai Indians Scored 203 Runs in 20 Overs against Punjab Kings | PBKS vs MI: तिलक 44, सूर्यकुमार 44, मुंबई ने 20 ओवर में 203 रन बनाए...

PBKS vs MI: तिलक 44, सूर्यकुमार 44, मुंबई ने 20 ओवर में 203 रन बनाए...

HighlightsPBKS vs MI: तिलक 44, सूर्यकुमार 44, मुंबई ने 20 ओवर में 203 रन बनाए...

PBKS vs MI: पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के वर्षाबाधित दूसरे क्वालीफायर में रविवार को मुंबई इंडियंस ने छह विकेट पर 203 रन बनाये। बारिश के कारण करीब सवा दो घंटे विलंब से शुरू हुए मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई के लिये तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने 44 और नमन धीर ने 37 रन की पारी खेली।

Open in app