PBKS vs DC, IPL 2025: शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों छह विकेट से हार के बाद पंजाब किंग्स को क्वालीफायर 1 में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश में झटका लगा। करुण नायर की 44 रनों की पारी और समीर रिजवी की 25 गेंदों में 58 रनों की पारी की बदौलत टीम ने तीन गेंद शेष रहते 207 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।
21 वर्ष के रिजवी 25 गेंद में पांच छक्कों और तीन चौकों की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं इंग्लैंड दौरे के लिये भारतीय टेस्ट टीम में चुने गए नायर ने 27 गेंद में 44 रन का योगदान दिया जिसमें दो छक्के और पांच चौके शामिल थे। पंजाब ने मार्कस स्टोइनिस और कप्तान श्रेयस अय्यर की आतिशी पारियों के दम पर आठ विकेट पर 206 रन बनाये थे।
मौजूदा फॉर्म को देखते हुए दिल्ली के लिये लक्ष्य कठिन लग रहा था लेकिन इंपैक्ट खिलाड़ी केएल राहुल (21 गेंद में 35 रन) और कार्यवाहक कप्तान फाफ डु प्लेसी (15 गेंद में 23 रन) ने टीम को अच्छी शुरूआत दी और छह ओवर के भीतर 55 रन जोड़े। राहुल ने अजमतुल्लाह उमरजई को चौका और हरप्रीत बरार को छक्का लगाया लेकिन मार्को यानसेन की आफ कटर पर शशांक सिंह को कैच दे बैठे। वहीं आठ साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में लौटे नायर ने यानसेन को छक्का लगाकर पारी का आगाज किया।
डु प्लेसी अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके और प्रियांश आर्य को कैच देकर लौटे। नायर ने लेग स्पिनर प्रवीण दुबे को 11वें ओवर में लगातार चार चौके लगाये । नायर को बरार ने बोल्ड करके पवेलियन भेजा तो दिल्ली की जीत मुश्किल नजर आने लगी। इसके बाद हालांकि रिजवी ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत तक पहुंचाया । इससे पहले स्टोइनिस के 16 गेंद में नाबाद 44 रन और अय्यर के आक्रामक अर्धशतक की मदद से पंजाब किंग्स ने आठ विकेट पर 206 रन बनाये ।
अय्यर ने 34 गेंद में 53 रन बनाये जबकि स्टोइनिस ने अपनी ताबड़तोड़ पारी में चार छक्के और तीन चौके जड़कर पंजाब को 200 रन के पार पहुंचाया। टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाली दिल्ली को पहली सफलता जल्दी ही मिली जब प्रियांश (छह) ने मुस्तफिजुर रहमान की शॉर्ट गेंद पर विकेटकीपर ट्रिस्टन स्टब्स को कैच थमा दिया। गेंद हवा में ऊपर उछली थी और स्टब्स ने कुछ कदम पीछे की ओर दौड़ते हुए यह कैच लपका । जोश इंगलिस ने मुकेश कुमार को दो चौके लगाकर शुरूआत की जबकि प्रभसिमरन सिंह ने मुस्तफिजुर को चौका लगाया ।
इंग्लिस ने इसके बाद बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज को डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग में छक्का लगाया । प्रभसिमरन ने मोहित शर्मा को दो चौके लगाये। पावरप्ले के आखिरी ओवर में विपराज निगम को इंगलिस ने एक छक्का और एक चौका लगाया लेकिन फिर गुगली पर चकमा खा गए और स्टब्स ने कुशल स्टम्पिंग का नमूना पेश करके उन्हें पवेलियन भेजा। इसके बाद पंजाब के कप्तान अय्यर क्रीज पर आये और चौके के साथ खाता खोला । इस बीच प्रभसिमरन ने कुलदीप यादव की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया और फिर निगम को भी नहीं बख्शा । निगम ने हालांकि उनकी पारी का नौवे ओवर में अंत किया ।
इसके बावजूद अय्यर विचलित नहीं हुए और कुलदीप को स्लॉग स्वीप पर डीप मिडविकेट में छक्का लगाया । निगम ने दसवां ओवर किफायती डाला । पंजाब ने दस ओवर में तीन विकेट पर 97 रन बनाये थे । शशांक को मुस्तफिजुर ने स्टब्स के हाथों लपकवाया। मुकेश ने हालांकि अगले ओवर में दो छक्के, दो चौके और तीन अतिरिक्त समेत 25 रन दे डाले । अय्यर को कुलदीप ने मोहित के हाथों लपकवाकर पवेलियन भेजा । मोहित ने इससे पहले स्टोइनिस का कैच छोड़ा था जिन्होंने उनके ओवर में 22 रन निकाले ।
इस जीत का मतलब है कि डीसी 15 अंकों के साथ समाप्त हुआ और अब लीग तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। पीबीकेएस के लिए, हार का मतलब है कि शीर्ष दो स्थान हासिल करने की उसकी उम्मीदें मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने आखिरी लीग गेम के नतीजे पर निर्भर करेंगी। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम एनआरआर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से आगे दूसरे स्थान पर बनी हुई है। इस बीच, गुजरात टाइटन्स 18 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है।