Ranji Trophy: कप्तान परवेज रसूल ने चटकाए 12 विकेट, त्रिपुरा को हराकर ग्रुप सी में शीर्ष पर पहुंचा जम्मू-कश्मीर

जम्मू कश्मीर की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 306 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की और त्रिपुरा को 489 रन का लक्ष्य दिया। त्रिपुरा की टीम इसके जवाब में 36.2 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गई।

By भाषा | Published: February 6, 2020 07:39 PM2020-02-06T19:39:32+5:302020-02-06T19:39:32+5:30

parvez rasool take 12 wicket, jammu and kashmir beat tripura by 329 runs | Ranji Trophy: कप्तान परवेज रसूल ने चटकाए 12 विकेट, त्रिपुरा को हराकर ग्रुप सी में शीर्ष पर पहुंचा जम्मू-कश्मीर

Ranji Trophy: कप्तान परवेज रसूल ने चटकाए 12 विकेट, त्रिपुरा को हराकर ग्रुप सी में शीर्ष पर पहुंचा जम्मू-कश्मीर

googleNewsNext
Highlightsजम्मू कश्मीर के कप्तान परवेज रसूल ने मैच में 73 रन देकर 12 विकेट चटकाए।जम्मू-कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के तीसरे दिन त्रिपुरा को 329 रन से हराया। टीम के आठ मैचों में 39 अंक हो गए हैं और वह ग्रुप से नाकआउट में जगह बनाने की प्रबल दावेदार है।

कप्तान परवेज रसूल ने मैच में 73 रन देकर 12 विकेट चटकाए, जिससे जम्मू-कश्मीर ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के तीसरे दिन त्रिपुरा को 329 रन से हराया। इस जीत के साथ जम्मू-कश्मीर की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। टीम के आठ मैचों में 39 अंक हो गए हैं और वह ग्रुप से नाकआउट में जगह बनाने की प्रबल दावेदार है। जम्मू-कश्मीर ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 49 रन से की।

टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 306 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की और त्रिपुरा को 489 रन का लक्ष्य दिया। त्रिपुरा की टीम इसके जवाब में 36.2 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गई। पहली पारी में 45 रन देकर सात विकेट चटकाने वाले रसूल ने दूसरी पारी में भी 28 रन देकर पांच विकेट चटकाए। त्रिपुरा ने 35 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन कप्तान एमबी मूरासिंह ने 78 गेंद में 58 रन की पारी खेलकर जम्मू-कश्मीर के जीत के इंतजार को बढ़ाया। जम्मू-कश्मीर की दूसरी पारी में शुभम खजूरिया (76), अब्दुल समद (56) और रसूल (56) ने अर्धशतक जड़े।

पुणे में ओडिशा के पहली पारी में 293 रन के जवाब में महाराष्ट्र ने कप्तान अंकित बावने (नाबाद 204) के दोहरे शतक के अलावा रुतुराज गायकवाड़ (129) और एनएस शेख (100) के शतक से पांच विकेट पर 543 रन बनाने के बाद पारी घोषित की। पहली पारी में 250 रन से पिछड़ने के बाद ओडिशा ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 24 रन बनाए। शांतनु मिश्रा 14 जबकि अनुराग सारंगी 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।

ग्रुए सी के एक अन्य मैच में जमशेदपुर में छत्तीसगढ़ के 559 रन के जवाब झारखंड की टीम पहली पारी में 242 रन पर सिमट गई जिससे उसे फालोआन के लिए मजबूर होना पड़ा। झारखंड ने हालांकि दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 51 रन बनाकर सतर्क शुरुआत की। अर्नव सिन्हा 31 जबकि कुमार देवव्रत 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। झारखंड की पहली पारी में विराट सिंह ने 140 रन बनाए लेकिन कोई अन्य बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। छत्तीसगढ़ के लिए वीर प्रताप सिंह और पुनीत दातेय ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

Open in app