वीडियो: बेंच से तो पानी ही पिला सकता हूं..., मोहम्मद शमी की बात सुनकर हंसी नहीं रोक पाए रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़, देखिए

शमी ने एंकर मयंती लैंगर के साथ बात करते हुए पिछले तीन एकदिवसीय विश्व कप के दौरान अपनी यात्रा पर चर्चा की और बताया कि कैसे वह प्रत्येक टूर्नामेंट की शुरुआत में पहली पसंद के खिलाड़ी नहीं थे, लेकिन जब भी उन्हें मौका दिया गया, उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 3, 2024 11:49 AM2024-09-03T11:49:30+5:302024-09-03T11:51:44+5:30

pani hi pila sakta hoon bench se to Mohammed Shami Rohit Sharma and Rahul Dravid Video | वीडियो: बेंच से तो पानी ही पिला सकता हूं..., मोहम्मद शमी की बात सुनकर हंसी नहीं रोक पाए रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़, देखिए

2023 वनडे विश्वकप में मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे

googleNewsNext
Highlights मोहम्मद शमी हाजिरजवाबी और बे-लाग लपेट जवाबों के लिए भी जाने जाते हैंसीएट क्रिकेट अवार्ड्स के दौरान अपने विश्व कप के अनुभवों को साझा किया2023 वनडे विश्वकप में मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे

नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मैदान पर अपनी घातक गेंदबाजी के अलावा हाजिरजवाबी और बे-लाग लपेट जवाबों के लिए भी जाने जाते हैं। मोहम्मद शमी ने पिछले महीने सीएट क्रिकेट अवार्ड्स के दौरान अपने विश्व कप के अनुभवों को साझा करते जो कुछ कहा उसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। शमी ने जब ये बातें कही तो सामने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कोच राहुल द्रविड़, पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर के अलावा बहुत सारे लोग मौजूद थे जिन्होंने शमी के जवाब पर ठहाके लगाए। 

स्टार स्पोर्ट्स द्वारा जारी एक वीडियो में इन हल्के-फुल्के पलों को कैद किया गया है। शमी ने एंकर मयंती लैंगर के साथ बात करते हुए पिछले तीन एकदिवसीय विश्व कप के दौरान अपनी यात्रा पर चर्चा की और बताया कि कैसे वह प्रत्येक टूर्नामेंट की शुरुआत में पहली पसंद के खिलाड़ी नहीं थे, लेकिन जब भी उन्हें मौका दिया गया, उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया।

एंकर मयंती लैंगर के सवाल के जवाब में शमी ने कहा कि आदत पड़ गई है क्योंकि 2015, 2019 और 2023 के विश्वकप में मेरी एक जैसी शुरुआत ही हुई है।  जब मुझे मौका दिया है कप्तान, कोच ने तो  प्रदर्शन किया। फिर किसी ने सोचा नहीं कि इसके बाहर बैठा दें।

शमी ने आगे कहा कि मेहनत कर सकते हैं..हमेशा मैं तैयार रहता हूं। इसके बाद शमी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि आप मुझे मौका दोगे तभी मैं कुछ कर सकता हूं, वरना बेंच से तो पानी ही पिला सकता हूं। जब मौका मिले तो उसका फायदा उठाना बेहतर है। मोहम्मद शमी के पानी पिलाने वाले जवाब पर रोहित शर्मा, पूर्व कोच राहुल द्रविड़, पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, श्रेयस अय्यर समेत सभी दर्शक हंसते नजर आए। 

बता दें कि 2023 वनडे विश्वकप में मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने तीन बार पांच विकेट भी लिए। हालांकि शमी को शुरुआत में अंतिम 11 में जगह नहीं मिली थी। लेकिन हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद जब नई टीम संयोजन में शमी को शामिल किया गया तो वह सबसे अहम सदस्य बन गए।  मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी ने वनडे विश्वकप में अपनी गेंदबाजी से गदर मचाया था। भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया लेकिन खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हारकर उपविजेता रही।

Open in app